• सिमोना की सेरेना पर सनसनीखेज जीत

    सिंगापुर ! रोमानिया की सिमोना हालेप ने सनसनीखेज प्रर्दशन करते हुए विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप रेड में बुधवार को 6..0 6..2 से धो दिया। पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही सिमोना ने अपने जीवन की र्सवश्रेष्ठ टेनिस खेलते हुए गत चैम्पियन सेरेना को हराने में मात्र 65 मिनट का समय लगाया। सिमोना ने इसके साथ ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सेरेना का 16 मैचों का अपराजेय क्रम थाम लिया। विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी सेरेना बेसलाइन से सिमोना के सटीक खेल के आगे बेबस नजर आईं और पहले सेट में मात्र सात अंक जीत पाईं। सिमोना ने दूसरा सेट भी बातों..बातों में 6..2 से निपटाकर सेरेना और र्दशकों को हतप्रभ कर दिया। ...

    सिंगापुर !  रोमानिया की सिमोना हालेप ने सनसनीखेज प्रर्दशन करते हुए विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के ग्रुप रेड में बुधवार को 6..0 6..2 से धो दिया।     पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही सिमोना ने अपने जीवन की र्सवश्रेष्ठ टेनिस खेलते हुए गत चैम्पियन सेरेना को हराने में मात्र 65 मिनट का समय लगाया। सिमोना ने इसके साथ ही डब्ल्यूटीए फाइनल्स में सेरेना का 16 मैचों का अपराजेय क्रम थाम लिया।     विश्व की नम्बर एक खिलाड़ी सेरेना बेसलाइन से सिमोना के सटीक खेल के आगे बेबस नजर आईं और पहले सेट में मात्र सात अंक जीत पाईं। सिमोना ने दूसरा सेट भी बातों..बातों में 6..2 से निपटाकर सेरेना और र्दशकों को हतप्रभ कर दिया।     अपनी इस शानदार जीत के बाद सिमोना ने कहा.. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा मैच था। इसे बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बहुत खुश हूं और इस जीत का जश्न मनाना चाहती हूं। मेरा हमेशा से सपना था कि मैं विलियम्स बहनों में से किसी एक को हराऊं और आज मेरा यह सपना पूरा हो गया।सेदेना के करियर में यह हार सबसे बडी पराजयों में से एक है। इससे पहले वह 1998 में ओकलाहोमा सिटी में जोयनेट क्रूमर से 1..6    1..6 से हारी थीं।     अमेरिकी खिलाड़ी को अपना आखिरी मैच यूजिनी बुकार्ड से खेलना है और टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उन्हें यह मैच जीतना होगा। सिमोना लगातार दूसरी जीत के साथ ग्रुप में टाप पर पहुंच गई है। उनका आखिरी मुकाबला एना इवानोविच से है। इवानोविच ने इस ग्रुप के एक अन्य मैच में बुकार्ड को 6..1    6..3 से हराया।       इससे पहले मंगलवार को पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का ने पेत्रा क्वितोवा को व्हाइट ग्रुप में 6..2 . 6..3 से हराया था जबकि दूसरी सीड रूस मारिया शारापोवा को डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी से पराजय झेलनी पड़ी थी।  आठवीं वरीयता प्राप्त वोज्नियाकी ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मैराथन संघर्ष में शारापोवा को 7..6 6..7 6..2 से हरा दिया।      वोज्नियाकी और शारापोवा के बीच मुकाबला रोमांचक उतार चढ़ाव से भरपूर रहा लेकिन वोज्नियाकी ने निर्णायक सेट में दो महत्वपूर्ण ब्रेक हासिलकर जीत अपने नाम कर ली।     सत्र के आखिरी टूर्नामेंट में वोज्नियाकी ने पहले सेट का टाई ब्रेकर 7..4 से जीता लेकिन शारापोवा ने अगले सेट का टाई ब्रेकर 7..5 से जीतकर मैच में 1..1 की बराबरी कर ली।     निर्णायक सेट में वोज्नियाकी ने छठे गेम में महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल कर 4..2 की बढ़त बना ली। वोज्नियाकी ने सातवें गेम में अपनी र्सविस बरकरार रखी और 5..2 से आगे हो गईं।     आठवें गेम में शारापोवा अपनी र्सविस पर दबाव में आ गईं और अपनी र्सविस. सेट तथा मैच गंवा बैंठी। वोज्नियाकी ने तीन घंटे 13 मिनट में मैराथन मुकाबला समाप्त किया।

अपनी राय दें