• सीमा पर शांति के लिए पाक-ईरान सहयोग के लिए सहमत

    इस्लामाबाद ! | पाकिस्तान तथा ईरान के अधिकारियों ने बुधवार को दोनों देशों की सीमा पर खुफिया सहयोग के लिए सहमति जताई। फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक प्रवक्ता खान वासे ने कहा, "दोनों पक्षों ने सीमा सुरक्षा के लिए खुफिया सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।" डान ऑनलाइन ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "आतंकवादियों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग अपरिहार्य है।"...

    इस्लामाबाद !   पाकिस्तान तथा ईरान के अधिकारियों ने बुधवार को दोनों देशों की सीमा पर खुफिया सहयोग के लिए सहमति जताई। फ्रंटियर कोर (एफसी) के एक प्रवक्ता खान वासे ने कहा, "दोनों पक्षों ने सीमा सुरक्षा के लिए खुफिया सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई है।"डान ऑनलाइन ने प्रवक्ता के हवाले से कहा, "आतंकवादियों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच सहयोग अपरिहार्य है।"ईरान की राजधानी तेहरान में यह बैठक फ्रंटियर कोर, ब्लूचिस्तान के महानिरीक्षक मेजर जनरल एजाज शाहिद तथा ईरान के सीमा सुरक्षा बल प्रमुख जनरल कासिम रजाई के बीच हुई। वासे के मुताबिक, यह बैठक सीमा पर होने वाली झड़पों पर विराम लगाने के उपायों तथा तरीकों पर केंद्रित थी।उल्लेखनीय है कि बीते 18 अक्टूबर को ईरान के लगभग 30 सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तानी सीमा के अंदर जा पहुंचे तथा ईरान-पाकिस्तान की सीमा से लगे गांव नौकुंडी के एक नागरिक को बंधक बना लिया था।दोनों देशों ने किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। दोनों देश इस बात को लेकर भी सहमत हुए हैं कि वे सीमा पर तनाव नहीं चाहते और अशांति दूर करने के लिए तमाम प्रयास किए जाएं।

अपनी राय दें