• शारदा घोटाला : सीबीआई ने पहला आरोप पत्र दाखिल किया

    कोलकाता ! केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को शारदा घोटाला मामले में प्रथम आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इसमें सुदीप्त सेन, उनकी सहयोगी देबजानी मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नीलंबित सांसद कुणाल घोष को नामजद किया गया है। सीबीआई ने यहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में शारदा टूअर्स एंड ट्रैवल्स मामले में आरोप पत्र दाखिल किया।...

    कोलकाता !   केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को शारदा घोटाला मामले में प्रथम आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इसमें सुदीप्त सेन, उनकी सहयोगी देबजानी मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नीलंबित सांसद कुणाल घोष को नामजद किया गया है। सीबीआई ने यहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में शारदा टूअर्स एंड ट्रैवल्स मामले में आरोप पत्र दाखिल किया।सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "आरोप पत्र सेन, मुखर्जी, घोष और शारदा समूह की चार कंपनियों तथा घोष की एक कंपनी स्ट्रैटेजी मीडिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की घारा 120 बी, 409 और 420 एवं प्राइज चिट एंड मनी सर्कुलेशन स्कीम (बैनिंग) अधिनियम 1978 की धारा चार एवं छह के तहत दाखिल किया गया है।"शारदा टुअर्स एंड ट्रैवल्स पर आरोप यह है कि भारत तीर्थ परियोजना में लॉजिस्टिक सेवा देने के लिए आईआरसीटीसी से ठेका हासिल करने में उसकी तरफदारी की गई थी। भारत तीर्थ योजना की घोषणा 2010-11 रेल बजट में तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने की थी।सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद शारदा मामले की जांच शुरू की थी।शारदा के प्रमोटर सेन और मुखर्जी को अप्रैल 2013 में जम्मू एवं कश्मीर के सोनमर्ग से गिरफ्तार किया गया था। तृणमूल के नीलंबित राज्यसभा सदस्य घोष घोटाले में संलिप्तता के आरोप में नवंबर 2013 से जेल में बंद हैं।इस मामले में सीबीआई ने कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ की है।

अपनी राय दें