• यूनुस ने ठोका रिकार्ड शतक

    दुबई ! अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान (106) के रिकार्ड 25 वें शतक की बदौलत पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चार विकेट पर 219 रन बना लिए। यूनुस ने 223 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। यूनुस का यह 25 वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के पाकिस्तान की तरफ से र्सवाधिक 25 शतक बनाने के रिकार्ड की बराबरी कर लीह। 36 वर्षीय यूनुस इसके साथ ही टेस्ट खेलने वाले अन्य सभी नौ देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाडी बन गए।...

    दुबई  !  अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान (106) के रिकार्ड 25 वें शतक की बदौलत पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चार विकेट पर 219 रन बना लिए।    यूनुस ने 223 गेंदों पर 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। यूनुस का यह 25 वां टेस्ट शतक था और इसके साथ ही उन्होंने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के पाकिस्तान की तरफ से र्सवाधिक 25 शतक बनाने के रिकार्ड की बराबरी कर लीह।    36 वर्षीय यूनुस इसके साथ ही टेस्ट खेलने वाले अन्य सभी नौ देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाडी बन गए। इजंमाम ने 198 पारियों में 25 शतक पूरे किए थे जबकि यूनुस 163 पारियों में ही इस उपलब्धि पर पहुंच गए।पाकिस्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरूआत खराब रही। मोहम्मद हफीज (शून्य) पहले ही ओवर में मिशेल जानसन की गेंद पर पगबाधा हो गए जबकि अहमद शहबाद (तीन) पीटर सिडल की गेंद पर बोल्ड हो गए।    यूनुस ने अजहर अली (53) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन जोडकर पाकिस्तान को संभाला। अजहर अली ने 167 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। यूनुस ने फिर कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोडे।    यूनुस शतक पूरा करने के बाद जानसन का शिकार बने। जानसन ने अली का भी विकेट लिया था। स्टम्प्स के समय मिस्बाह के साथ असद शफीक नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। मिस्बाह ने काफी धैर्य के साथ खेलते हुए 103 गेंदों में मात्र एक चौका लगाया है।    जानसन ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में 13 ओवर मैडन रावे और मात्र 22 रन देकर तीन विकेट लिए। सिउल को 17 ओवर में 27 रन पर एक विकेट मिला।

अपनी राय दें