• सरकारी सुस्ती से 5 लाख भर्तियां अधर में : भाजपा

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने कहा है कि बेरोजगारों को सपने दिखाने के बजाय अखिलेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करे। भाजपा ने कहा कि सरकार की सुस्ती के कारण लगभग पांच लाख भर्तियां अधर में फंसी हुई हैं। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में जारी भ्रम और असमंजस के कारण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन ही नहीं हो पाया है। जिसके कारण समूह 'ग' के लिए लाखों रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। ...

    लखनऊ | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उप्र इकाई ने कहा है कि बेरोजगारों को सपने दिखाने के बजाय अखिलेश सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करे। भाजपा ने कहा कि सरकार की सुस्ती के कारण लगभग पांच लाख भर्तियां अधर में फंसी हुई हैं। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सरकार के कामकाज के तौर-तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार में जारी भ्रम और असमंजस के कारण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन ही नहीं हो पाया है। जिसके कारण समूह 'ग' के लिए लाखों रिक्त पदों पर भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। पाठक ने कहा, "इन भर्तियों के न होने से एक तो सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है, दूसरे इन स्थानों पर यदि भर्तियां हो जातीं तो लाखों परिवारों के घर समृद्घि का दीपक जलता।" पाठक ने कहा कि हालत यह है कि पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी जैसे पद रिक्त हैं। विभागों में जारी असमंजस की स्थिति यह है कि विभाग तय नहीं कर पा रहे हैं कि किन पदों की भर्ती आयोग से होगी, और किन पर उन्हें नियुक्ति का निर्णय लेना है।भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेने की बजाय प्रदेश सरकार महज बयानबाजी में उलझी है।


अपनी राय दें