• राष्ट्रपति ने दिवाली पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जाहिर की कि इस साल का जश्न 'अज्ञानत के अंधकार' को समाप्त कर देगा। राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में रह रहे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "दिवाली खुशी और उत्साह का सूचक है। यह बुराई पर अच्छाई का, अज्ञानता पर ज्ञान का और अंधेरे पर उजाले की जीत है। यह सभी धर्मो और समुदाय के लोगों के बीच मित्रता और भाईचारा के बंधन को मजबूती देने का भी अवसर है।"...

    नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जाहिर की कि इस साल का जश्न 'अज्ञानत के अंधकार' को समाप्त कर देगा। राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में रह रहे देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "दिवाली खुशी और उत्साह का सूचक है। यह बुराई पर अच्छाई का, अज्ञानता पर ज्ञान का और अंधेरे पर उजाले की जीत है। यह सभी धर्मो और समुदाय के लोगों के बीच मित्रता और भाईचारा के बंधन को मजबूती देने का भी अवसर है।"राष्ट्रपति ने कहा, "इस साल का जश्न अज्ञानता के अंधकार को दूर करे और कम सुविधाविहीन लोगों की जिंदगी में खुशियों का उजाला लाए।" मुखर्जी ने कहा, "आईए हम श्रेष्ठ, महान और भाईचारे की भावना से परिपूर्ण भारत की मिलीजुली संस्कृति पर गर्व करते हुए इस पर्व को मनाएं। हम सब इस वर्ष दीवापली को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।"


अपनी राय दें