• भारतीय मुक्केबाज सरिता देवी पर लगा प्रतिबंध

    अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की कार्यकारी समिति ने भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी सहित उनके प्रशिक्षकों गुरबख्श सिंह संधू, ब्लास इग्लेसियस फर्नाडीज और सागर मल धयाल पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाा दिया। एआईबीए ने इंचियॉन एशियाई खेल में भारत के प्रभारी अडिले जे. सुमारीवाला को भी निलंबित कर दिया है।...

    लुसाने | अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की कार्यकारी समिति ने भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी सहित उनके प्रशिक्षकों गुरबख्श सिंह संधू, ब्लास इग्लेसियस फर्नाडीज और सागर मल धयाल पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाा दिया। एआईबीए ने इंचियॉन एशियाई खेल में भारत के प्रभारी अडिले जे. सुमारीवाला को भी निलंबित कर दिया है।दक्षिण कोरिया के इंचियोन में हाल ही में संपन्न हुए 17वें एशियाई खेलों के दौरान सरिता देवी द्वारा मैच में गलत रेफरिंग के प्रतिरोध स्वरूप पदक समारोह के दौरान पदक लेने से इनकार करने के कारण यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। एआईबीए ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, "इस मामले पर विचार के लिए इसे एआईबीए के अनुशासनात्मक आयोग को भेजा गया है। परिणाम स्वरूप सरिता देवी, उनके कोच और सुमरीवाला को आगामी महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप-2014 में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं होगी।" ,एआईबीए द्वारा आयोजित महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 13 से 25 नवंबर के बीच दक्षिण कोरियाा के जेजू शहर में होगा।


अपनी राय दें