• पैड न्यूज के खिलाफ कानून बनानें के पक्ष में चुनाव आयोग

    नयी दिल्ली ! चुनाव आयोग की मंशा है कि पैड न्यूज पर प्रभावशाली रूप से रोक लगाने के लिये सरकार कानून बनाये। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने इस संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।प्रस्ताव में कहा गया है कि इस कानून के प्रभावी होने से पैड न्यूज की प्रवृत्ति को बढावा देने वाले विभिन्न दल और उनके नेता हतोत्साहित होंगे। प्रस्ताव में सार्क देशों के चुनाव आयुक्तों की कार्यशाला में साझा अनुभवों को भी उल्लेखित किया गया है। ...

         नयी दिल्ली !   चुनाव आयोग की मंशा है कि पैड न्यूज पर प्रभावशाली रूप से रोक लगाने के लिये सरकार कानून बनाये।     आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने इस संबंध में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है।प्रस्ताव में कहा गया है कि इस कानून के प्रभावी होने से पैड न्यूज की प्रवृत्ति को बढावा देने वाले विभिन्न दल और उनके नेता हतोत्साहित होंगे।     प्रस्ताव में सार्क देशों के चुनाव आयुक्तों की कार्यशाला में साझा अनुभवों को भी उल्लेखित किया गया है।

अपनी राय दें