• बीसीसीआई का कड़ा फैसला वेस्टइंडीज के सभी दौरे रद्द

    हैदराबाद ! भारत दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटी वेस्टइंडीज के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द करने और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ भुगतान विवाद के चलते गत सप्ताह भारत दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। ऐसे में बीसीसीआई को इस कारण से नुकसान उठाना पड़ा है।...

    हैदराबाद !  भारत दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटी वेस्टइंडीज के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  (बीसीसीआई) ने मंगलवार को सख्त रुख अपनाते हुए सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द करने और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अपने घरेलू क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के साथ भुगतान विवाद के चलते गत सप्ताह भारत दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गई थी। ऐसे में बीसीसीआई को इस कारण से नुकसान उठाना पड़ा है। बोर्ड ने यहां हुई कार्यकारी समिति की बैठक में वेस्टइंडीज के खिलाफ भविष्य की रणनीति और मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए यह फैसला किया। बीसीसीआई की कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी द्विपक्षीय दौरे रद्द करने और कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया। बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने एक बयान में कहा कि भारतीय बोर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बीच में ही दौरा रद्द करने के इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगा।

अपनी राय दें