• फरीदाबाद के पटाखा बाजार में 233 दुकानें जलकर खाक

    फरीदाबाद ! राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के पटाखा बाजार में दिवाली से ठीक दो दिन पहले मंगलवार को लगी भीषण आग में करीब 233 दुकान जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फरीदाबाद में दिवाली के लिए पटाखों की बिक्री के आधिकारिक दशहरा मैदान स्थित बाजार में यह दुर्घटना हुई।...

    फरीदाबाद !  राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद के पटाखा बाजार में दिवाली से ठीक दो दिन पहले मंगलवार को लगी भीषण आग में करीब 233 दुकान जलकर खाक हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। फरीदाबाद में दिवाली के लिए पटाखों की बिक्री के आधिकारिक दशहरा मैदान स्थित बाजार में यह दुर्घटना हुई।आग पर काबू पाने के लिए लगभग दर्जनभर दमकल लगाए गए थे। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और पलवल से निजी क्षेत्र की अग्निशमन कंपनियों से भी दमकल बुलाए गए थे।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।घटनास्थल के करीब खड़ी दर्जन भर से अधिक निजी वाहन भी आग की भेंट चढ़ गए।अग्निशमन कर्मचारी राम मेहर ने आईएएनएस को बताया, "दशहरा मैदान में पटाखों की बिक्री के लिए 233 दुकानों को लाइसेंस दिया गया था। अधिकतर दुकानदार अभी अपनी दुकानें सजा ही रहे थे और पटाखे अभी लाए जा रहे थे। घटना के समय कुछ खरीदार भी मौजूद थे।"जब आग लगी उस समय घटनास्थल पर एक दमकल मौजूद था।जिला प्रशासन ने जिले में बल्लभगढ़ सहित कुल पांच जगहों पर पटाखे बेचने की इजाजत दी हुई है।राम मेहर ने आगे बताया, "सभी दुकानें बरसाती या कपड़ों से बनाई गई थीं। पटाखे लकड़ी की मेजों पर रखे गए थे। इस वजह से आग तेजी से फैला।"

अपनी राय दें