• सचिन के ब्लास्टर्स पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर

    चेन्नई ! बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन. दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपरलजीग.आईएसएल. का मुकाबला देखने के लिए एक साथ मौजूद थे और ऐसी हस्तियों की मौजूदगी में चेन्नियन एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को मंगलवार को रोमांचक संघर्ष में 2..1 से हरा दिया 1 ...

    चेन्नई !  बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन. दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इंडियन सुपरलजीग.आईएसएल. का मुकाबला देखने के लिए एक साथ मौजूद थे और ऐसी हस्तियों की मौजूदगी में चेन्नियन एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को मंगलवार को रोमांचक संघर्ष में 2..1 से हरा दिया 1     इस मैच को देखने के लिए चेन्नई टीम के सह मालिक और भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मौजूद नहीं थे लेकिन केरल का उत्साह बढ़ाने के लिए उसके सह मालिक सचिन मौजूद थे 1 चेन्नई टीम के मालिक अभिनेता अभिषेक बच्चन अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे 1     बिग बी और सचिन के बीच बैठे हुए थे दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत लेकिन मैच में सारा स्टारडम चुरा ले गए फ्रांस के डिफेंडर बर्नार्ड मेंडी . जिन्होंने 63 वें मिनट में बेहतरीन बाइसिकल किक से चेन्नई के लिए मैच विजयी गोल दाग डाला 1चेन्नई की दो मैचों में यह दूसरी जीत है और वह छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया हे जबकि सचिन की केरल टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा 1     यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेहद तेज गति से खेले चेन्नई ने 14 वें मिनट में ही बढ़त बना ली। ब्राजील के मिड फील्डर एलानो ब्लमर ने पेनल्टी से यह गोल दागा 1 एलानो का आईएसएल में यह दूसरा गोल था। गुरविन्दर सिंह ने बाक्स में अभिषेक को खतरनाक ढंग से चैलेंज किया और रेफरी ने तुरंत पेनल्टी का इशारा कर दिया 1     एलानो पेनल्टी लेने आए और ब्राजीली खिलाड़ी ने बड़ी खूरसूरती से गेंद को गोल के दाएं हिस्से में पहुंचा दिया 1 लम्बे कद के गोलकीपर डेविड जेमस ने गोता लगाया लेकिन वह गेंद तक नहीं पहुंच पाए 1केरल को बराबरी का गोल पाने के लिए 50वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। दूसरे हाफ में केरल ने तेज तर्रार शुरूआत की और इसका फायदा उसे जल्द ही मिल गया। स्पेन के मिडफील्डर विक्टर हेरोरी फोरकाडा ने कार्नर लिया जिस पर .बर्थडे ब्वाय. निर्मल छेत्री ने हैडर लगाया लेकिन डिफेंडर ने हैडर को रोक लिया। मगर छिटकी हुई गेंद को कनाडा के फारवर्ड इयान हयूम ने गोल में पहुंचा दिया। बराबरी का गोल होते ही सचिन खुशी से उछल पड़े। केरल का टूर्नामेंट में यह पहला गोल था।    मैच का सबसे खूबसूरत और टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बेहतरीन गोल 63वें मिनट में आया जो मैच विजयी साबित हुआ। एलानो ने फ्री किक ली और गेंद को बाक्स में पहुंचा दिया। हरमनजोत खाबरा ने हैडर से गेंद मेंडी को दी और मेंडी ने एक्रोबेटिक अंदाज में हवा में उछालते हुए बाइसिकल किक लगाई जो गोल के ऊपरी हिस्से में घुस गई।    इस गोल का होना था कि अमिताभ और अभिषेक खुशी से उछल पड़े। चेन्नई ने अपनी बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए शानदार जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में .हीरो आफ द मैच. का पुरस्कार मेंडी को दिया गया।

अपनी राय दें