• उमर की नजर में भाजपा की जीत 'अजेय' नहीं

    जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात से असहमत हैं कि राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत 'अजेय' है, यानी इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराने में असमर्थ रही है।...

    श्रीनगर | जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि वह इस बात से असहमत हैं कि राज्यों के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत 'अजेय' है, यानी इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराने में असमर्थ रही है।उमर ने यहां पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर मीडिया को बताया, "यह कहना अतिशयोक्ति होगी कि चुनावों में भाजपा की जीत अजेय है।" उन्होंने कहा, "भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उतना अच्छा नहीं जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। हरियाणा में उन्होंने आधा रास्ता ही पार किया है।" मुख्यमंत्री ने कहा, "वे महाराष्ट्र में अपनी खुद की सरकार बनाने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब सरकार बनाने के लिए उन्हें विनम्रता दिखानी होगी और अपने पुराने गठबंधन के पास वापस लौटना होगा।"


अपनी राय दें