• जम्मू कश्मीर में चुनाव के संबंध में निर्णय शीघ्र

    नयी दिल्ली ! महाराष्ट्र तथा हरियाणा में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के बाद चुनाव आयोग अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के संबंध में शीघ्र कोई निर्णय ले सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी की अगवाई में उच्च स्तरीय अधिकारियों के एक दल ने सात से नौ अक्टूबर के बीच जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित जिलों का मुआयना किया था और जमीनी हकीकत की रिपोर्ट आयोग को साैंपी थी जिसके बाद आयोग के सदस्यों ने शनिवार को राज्य का दौरा किया था। राज्य में 19 जनवरी को चुनाव प्रस्तावित हैं लेकिन वहां आई भीषण बाढ़ के कारण चुनावों के समय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।...

    नयी दिल्ली !   महाराष्ट्र तथा हरियाणा में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के बाद चुनाव आयोग अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के संबंध में शीघ्र कोई निर्णय ले सकता है।     चुनाव आयोग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी की अगवाई में उच्च स्तरीय अधिकारियों के एक दल ने सात से नौ अक्टूबर के बीच जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित जिलों का मुआयना किया था और जमीनी हकीकत की रिपोर्ट आयोग को साैंपी थी जिसके बाद आयोग के सदस्यों ने शनिवार को राज्य का दौरा किया था। राज्य में 19 जनवरी को चुनाव प्रस्तावित हैं लेकिन वहां आई भीषण बाढ़ के कारण चुनावों के समय को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।      उधर. राज्य की मुख्य राजनीतिक पार्टियां समय पर चुनाव कराना चाहती है तथा प्रधानमंत्री ने भी राज्य में समय पर चुनाव कराए जाने की उम्मीद व्यक्त की थी।

अपनी राय दें