• बांग्लादेश में 2 बसें भिड़ीं, 29 मरे

    ढाका ! बांग्लादेश में सोमवार को दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में 29 व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार दुर्घटना नाटोर जिले में बनपरहा-हाटीकुमरुल राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर जाम लग गया। नाटोर के पुलिस अधीक्षक बासुदेब बनिक ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।...

    ढाका !    बांग्लादेश में सोमवार को दो यात्री बसों की आमने-सामने की टक्कर में 29 व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार दुर्घटना नाटोर जिले में बनपरहा-हाटीकुमरुल राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना की वजह से राजमार्ग पर जाम लग गया। नाटोर के पुलिस अधीक्षक बासुदेब बनिक ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।गंभीर रूप से घायलों को राजशाही मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के साथ ही अन्य अस्पताओं में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।इस बीच अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मोहम्मद अली के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई गई है। समिति को तीन दिनों में रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा गया है। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।

अपनी राय दें