• आंध्र में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 जिंदा जले

    हैदराबाद ! आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोग जिंदा जल गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तटीय जिले पूर्व गोदावरी के वकातिप्पा गांव में हुई, जहां एक इमारत में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। विस्फोट तथा आग के कारण इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।...

    हैदराबाद ! आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले में सोमवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 11 लोग जिंदा जल गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तटीय जिले पूर्व गोदावरी के वकातिप्पा गांव में हुई, जहां एक इमारत में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था। विस्फोट तथा आग के कारण इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।बचावकर्मियों ने आनन फानन में घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। काकीनाडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।घायल दो अन्य लोगों का इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सभी पीड़ित उस फैक्ट्री में मजदूर थे, जहां पटाखे बनाने का काम चल रहा था।माना जा रहा है कि आग लगने का कारण एक जलती सिगरेट है। विस्फोट होते ही फैक्ट्री परिसर में आग और चिंगारियां फैल गईं। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को हर तरह की चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।नायडू ने संवददाताओं से कहा कि पूर्वी गोदावरी जिले के जिलाधिकारी मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि फैक्ट्री अवैध पाई जाती है, तो उसके मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री चिन्ना राजप्पा और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और राहत तथा बचाव कार्यो की देखरेख की।वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख जताया है।

अपनी राय दें