• ब्राजील स्कूल बना सुब्रतो कप चैंपियन

    नयी दिल्ली ! फुटबाल की महाशक्ति कहे जाने वाले ब्राजील के स्कूल कोलेजियो इस्तादुल सांतो एंटोनिया ने केरल के एमएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल को रोमांच से भरे मुकाबले में सोमवार को सडन डैथ में 5..4 से हराकर 55वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में लड़कों के अंडर.17 वर्ग का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय तक मुकाबला 2..2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें स्कोर 4..4 से बराबर रहा। लेकिन ब्राजीली स्कूल ने .सडन डैथ. में बाजी मार ली।...

    नयी दिल्ली !  फुटबाल की महाशक्ति कहे जाने वाले ब्राजील के स्कूल कोलेजियो इस्तादुल सांतो एंटोनिया ने केरल के एमएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल को रोमांच से भरे मुकाबले में सोमवार को सडन डैथ में 5..4 से हराकर 55वें सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में लड़कों के अंडर.17 वर्ग का खिताब जीत लिया।     निर्धारित समय तक मुकाबला 2..2 से बराबर रहने के बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें स्कोर 4..4 से बराबर रहा। लेकिन ब्राजीली स्कूल ने .सडन डैथ. में बाजी मार ली।केरल स्कूल की टीम निर्धारित समय में मुकाबला जीतती नजर आ रही थी जब उसने 2..0 की बढ़त बना ली थी लेकिन ब्राजीली स्कूल ने जबरदस्त वापसी करते हुए स्कोर 2..2 से बराबर कर दिया 1     डा. अम्बेडकर स्टेडियम में खेले गए रोमांचक खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया 1 माहिन पी हुसैन ने 14 वें मिनट में केरल स्कूल को आगे किया जबकि गनी अहमद निगम ने 43 वें मिनट में स्कोर 2..0 कर दिया 1     मिडफील्डर जोस रिकार्डो ने 44 वें मिनट में गोल कर स्कोर 1..2 कर दिया और फिर इंजरी समय में दूसरा गोल दाग कर मुकाबला 2..2 से बराबर कर दिया 1 फाइनल अब पेनल्टी शूट आउट में खिंच गया 1

अपनी राय दें