• केन्द्र को मिल रहे समर्थन से सपा परेशान

    लखनऊ ! भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की जा रही योजनाों में जनता की सक्रिय भागीदारी के कारण राज्य की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी.सपा. परेशान हो रही है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि नामचीन हस्तियों के द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी के कारण सफाईर्कमियों की नौकरी तो खतरे में नहीं पडेगी.हां जनता सपाईयों को जरूर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं भाजपा काम कम प्रचार ज्यादा करती है। ...

    लखनऊ !  भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शुरु की जा रही योजनाों में जनता की सक्रिय भागीदारी के कारण राज्य की सत्तारुढ समाजवादी पार्टी.सपा. परेशान हो रही है।     पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि नामचीन हस्तियों के द्वारा प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी के कारण सफाईर्कमियों की नौकरी तो खतरे में नहीं पडेगी.हां जनता सपाईयों को जरूर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।     श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं भाजपा काम कम प्रचार ज्यादा करती है। जनधन योजना का ढिढोरा पीटने की बात करते हैं.क्या यह सच नहीं है कि इस योजना के तहत लगभग छह करोड से अधिक लोगों के बैंक खाते खोले गए।     उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार नहीं चाहती है गरीब व्यक्ति राष्ट्र की आर्थिक मुख्य धारा में आये। अगर लोगों के पास बैंक खाते ही नहीं होंगे तो विकास में आम आदमी की भागीदारी की वकालत करती सरकारें कैसे उसे भागीदार बनाएगी।     उन्होंने कहा कि प्रदेश में मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार जग जाहिर हैं.जांच हो रही है। फिर अगर जनधन योजना में गरीब का खाता खुल रहा तो बजाय इसके कि केन्द्र सरकार की एक अच्छी योजना से आमजन लाभान्वित हो इसका प्रयास करने को सरकार उसे ढिढोरा पीटना बता रही है।

अपनी राय दें