• भाजपा को समर्थन देने पर सपा ने की राकांपा की आलोचना

    मुंबई ! समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी .राकांपा.की भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.को सरकार बनाने के लिए बाहर से बिना शर्त समर्थन देने की आलोचना की है । श्री आजमी ने आज संवाददाताों से कहा कि पिछले 15 वर्ष के शासन में राकांपा ने कयी घोटाले किए और अब उनसे बचने के लिए श्री पवार ने भाजपा को बिना शर्त र्समथन देने का प्रस्ताव दिया है । ...

    मुंबई !   समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष अबू आजमी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी .राकांपा.की भारतीय जनता पार्टी .भाजपा.को सरकार बनाने के लिए बाहर से बिना शर्त समर्थन  देने की आलोचना की है ।       श्री आजमी ने आज संवाददाताों से कहा कि पिछले 15 वर्ष के शासन में राकांपा ने कयी घोटाले किए और अब उनसे बचने के लिए श्री पवार ने भाजपा को बिना शर्त र्समथन देने का प्रस्ताव दिया है ।     उन्होंने कहा कि भाजपा को र्समथन देने से पार्टी के नेता छगन भुजबल.प्रफुल पटेल. गुलाबराव देवकर और सुनील तटकरे का कथितरूप से बचाया जा सकता है।     श्री आजमी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह को राज्य में भारी सफलता के लिए बधायी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अभी तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचारवादी पार्टी कहती थी और अब वही राकांपा सब कुछ भुला कर र्समथन देने की बात कर रही है।       उन्होंने कहा कि खुद को महाराष्ट्र का गृहमंत्री समझने वाले विनोद तावडे ने कहा था कि कुर्सी में बैठने के 100 दिन के अंदर भ्रष्टचारियों को जेल भेज देंगे लेकिन भ्रष्टाचारवादी पार्टी से र्समथन लेने के बाद क्या तावडे ऐसा कर पायेंगे इसलिए श्री तावडे को भाजपा से इस्तीफा दे कर सपा में शामिल हो जाना चाहिए ताकि वह भ्रष्टाचार की लडाई को आगे बढा सकें।

अपनी राय दें