• कोहली, भुवनेश्वर ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई उछाल

    वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को जारी हुए ताजा रैंकिंग में भारत के विराट कोहली बल्लेबाजी सूची में अपनी स्थति सुधारते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार पहली बार शीर्ष 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहे। कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला में 191 रन बनाए और इस का उन्हें फायदा मिला। उल्लेखनीय है कि कोहली ने धर्मशाला में खेले गए चौथे एकदिवसीय में 127 रनों की शतकीय पारी भी खेली। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती।...

    दुबई | वेस्टइंडीज के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा सोमवार को जारी हुए ताजा रैंकिंग में भारत के विराट कोहली बल्लेबाजी सूची में अपनी स्थति सुधारते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार पहली बार शीर्ष 10 में स्थान बनाने में कामयाब रहे। कोहली ने वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला में 191 रन बनाए और इस का उन्हें फायदा मिला। उल्लेखनीय है कि कोहली ने धर्मशाला में खेले गए चौथे एकदिवसीय में 127 रनों की शतकीय पारी भी खेली। भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से जीती।कोहली तीसरे स्थान से ऊपर उठते हुए दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स कोहली से 16 अंक ज्यादा 869 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम आमला एक स्थान नीचे खिसकते हुए 848 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।अंजिक्य रहाणे भी बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ पायदान की छलांग लगाते हुए 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के मार्लन सैमुएल्स भी 20 स्थानों की छलांग लगाते हुए 41वें पायदान पर पहुंच गए हैं। सैमुएल्स ने भारत के साथ श्रृंखला में दो शतकों के साथ 254 रन बनाए थे। गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचे हैं। भुवनेश्वर सात स्थानों की छलांग लगाते हुए 657 अंकों के साथ सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा तीन अंक ज्यादा हासिल करते हुए छठे पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज के साथ श्रृंखला में 10 विकेट लेते हुए सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद समी भी पहली बार शीर्ष-20 में स्थान बनाते हुए 16वें पायदान पर पहुंचे हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल 770 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि कैरेबियाई सुनील नरेन 753 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल सात पायदान की छलांग लगाते हुए 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज 411 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज दूसरे स्थान पर काबिज हैं।


अपनी राय दें