• अखंड महाराष्ट्र के आश्वासन के बाद ही भाजपा को समर्थन देगी शिवसेना

    मुंबई ! शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी से अखंड महाराष्ट्र का आश्वासन मिलने के बाद ही उसे सरकार बनाने के लिए र्समथन देने की बात कही है। श्री ठाकरे आज यहां संवाददाताों से कहा.. यदि भाजपा अखंड महाराष्ट्र का वचन देती है तो हम उनके साथ जा सकते हैं।. उन्होंने कहा कि शिव सेना को जितनी आशा थी उसके अनुरूप परिणाम चुनाव नहीं मिला लेकिन अपने बलबूते पर चुनाव लड़कर पार्टी ने पिछले चुनाव से अधिक सीटें जीती हैं जबकि पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन होने के बावजूद शिवसेना को कम सीट मिली थी। श्री ठाकरे ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को बाहर से र्समथन देने का प्रस्ताव दिया है और भाजपा सबसे बडी पार्टी है अब उसे तय करना है कि वह राकांपा का र्समथन स्वीकार करते हैं या नहीं। शिव सेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है इसलिए उन्हें तय करना है कि वह किसकी मदद चाहते हैं। ...

    मुंबई  !  शिव सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी से अखंड महाराष्ट्र का आश्वासन मिलने के बाद ही उसे सरकार बनाने के लिए र्समथन देने की बात कही है।     श्री ठाकरे आज यहां संवाददाताों से कहा.. यदि भाजपा अखंड महाराष्ट्र का वचन देती है तो हम उनके साथ जा सकते हैं।.     उन्होंने कहा कि शिव सेना को जितनी आशा थी उसके अनुरूप परिणाम चुनाव नहीं मिला लेकिन अपने बलबूते पर चुनाव लड़कर पार्टी ने पिछले चुनाव से अधिक सीटें जीती हैं जबकि पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन होने के बावजूद शिवसेना को कम सीट मिली थी।       श्री ठाकरे ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा को बाहर से र्समथन देने का प्रस्ताव दिया है और भाजपा सबसे बडी पार्टी है अब उसे तय करना है कि वह राकांपा का र्समथन स्वीकार करते हैं या नहीं।       शिव सेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है इसलिए उन्हें तय करना है कि वह किसकी मदद चाहते हैं।

अपनी राय दें