• पाकिस्तान में आठ मजदूरों के गोलियों से छलनी वाला शव बरामद

    क्वेटा ! पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के लसबेला जिले में पुलिस ने आठ मजदूरों के गोलियों से छलनी शव बरामद किया है। डान न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बशीर ब्रोही ने बताया कि पूर्वी पंजाब प्रांत से मजदूरी के लिये आये कुछ लोगों का अपहरण कर लिया गया था। बाद में इन मजदूरों को लसबेला जिले में सकरान इलाके में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में उस समय गोली मार दी गई जब वे लोग वहां काम कर रहे थे। ...

    क्वेटा  !  पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के लसबेला जिले में पुलिस ने आठ मजदूरों के गोलियों से छलनी शव बरामद किया है।      डान न्यूज की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।      एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बशीर ब्रोही ने बताया कि पूर्वी पंजाब प्रांत से मजदूरी के लिये आये कुछ लोगों का अपहरण कर लिया गया था। बाद में इन मजदूरों को लसबेला जिले में सकरान इलाके में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में उस समय गोली मार दी गई जब वे लोग वहां काम कर रहे थे।     उन्होंने बताया कि दो और अपहृत मजदूरों का अभी कोई पता नहीं चल सका है। फिलहाल किसी समूह ने अपहरण और हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है।     बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मलिक बलोच ने घटना की कडी निंदा करते हुये पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

अपनी राय दें