• आईएसएल : बेनतीजा रहा नॉर्थईस्ट, गोवा के बीच मैच

    गुवाहाटी ! इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तहत रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए मैच में जॉन अब्राहम की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड लगभग पूरे मैच के दौरान मैदान पर हावी रहने के बावजूद एफसी गोवा को हरा नहीं पाई और मैच 1-1 से बेनतीजा समाप्त हुआ। फ्रांस के ग्रेगरी एर्नोलिन ने मैच के 17वें मिनट में गोल कर गोवा को शुरुआती बढ़त दिला दी। ग्रेगरी का आईएसएल में यह दूसरा गोल है। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई, वहीं दो मैचों में एक हार को एक ड्रॉ के साथ गोवा छठे पायदान पर है।...

    गुवाहाटी !    इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तहत रविवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए मैच में जॉन अब्राहम की टीम नॉर्थईस्ट युनाइटेड लगभग पूरे मैच के दौरान मैदान पर हावी रहने के बावजूद एफसी गोवा को हरा नहीं पाई और मैच 1-1 से बेनतीजा समाप्त हुआ। फ्रांस के ग्रेगरी एर्नोलिन ने मैच के 17वें मिनट में गोल कर गोवा को शुरुआती बढ़त दिला दी। ग्रेगरी का आईएसएल में यह दूसरा गोल है।नॉर्थईस्ट युनाइटेड एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई, वहीं दो मैचों में एक हार को एक ड्रॉ के साथ गोवा छठे पायदान पर है।दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और दोनों ही टीमें एकदूसरे पर 10-10 हमले करने में कामयाब रहीं।मैच के 36वें मिनट में मिले पेनाल्टी पर कोके ने नॉर्थईस्ट के लिए गोल किया और टीम को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया।भारतीय डिफेंडर देबब्रत रॉय द्वारा गोलपोस्ट के बेहद नजदीक विपक्षी टीम को रोबिन गुरुं ग को धकेलने के कारण नॉर्थईस्ट को यह पेनाल्टी दी गई, जिसे गोल में बदलने में कोके ने कोई गलती नहीं की।मध्यांतर के बाद दोनों ही टीमें बढ़त के लिए जूझती दिखीं, लेकिन नॉर्थईस्ट ज्यादा आक्रामक रही। हालांकि उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिल सका और मैच 1-1 से बेनतीजा समाप्त हो गया।गोवा अब 23 अक्टूबर को एटलेटिको डी कोलकाता से अपने घरेलू मैदान पर भिड़ेगी, जबकि नॉर्थईस्ट युनाइटेड 24 अक्टूबर को मुंबई सिटी एफसी को उनके घर में चुनौती देगी।

अपनी राय दें