• 'मेरा जीवन आग की दरिया में तैरने जैसा'

    चेन्नई ! तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके की महासचिव व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने रविवार को कहा कि उनका सार्वजनिक जीवन आग की दरिया में तैरने जैसा है। बेंगलुरु केंद्रीय कारागार से रिहा किए जाने के अगले दिन जयललिता ने बयान जारी कर कहा कि मेरा सार्वजनिक जीवन आग की दरिया में तैरने जैसा है। जयललिता ने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें सार्वजनिक जीवन में कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। एआईएडीएमके की नेता ने कहा कि वह तमिलनाडु के लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने वाले राह में आने वाली चुनौतियों व समस्याओं से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है और मैं इससे सफलतापूर्वक उबर गई हूं। ...

    जमानत पर रिहा होने के बाद बोलीं जयललिताचेन्नई !  तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके की महासचिव व राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने रविवार को कहा कि उनका सार्वजनिक जीवन आग की दरिया में तैरने जैसा है। बेंगलुरु केंद्रीय कारागार से रिहा किए जाने के अगले दिन जयललिता ने बयान जारी कर कहा कि मेरा सार्वजनिक जीवन आग की दरिया में तैरने जैसा है। जयललिता ने कहा कि उन्हें पता है कि उन्हें सार्वजनिक जीवन में कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।  एआईएडीएमके की नेता ने कहा कि वह तमिलनाडु के लोगों के कल्याण को बढ़ावा देने वाले राह में आने वाली चुनौतियों व समस्याओं से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना किया है और मैं इससे सफलतापूर्वक उबर गई हूं। जयललिता ने उनके खिलाफ आए कानूनी आदेश को लेकर समर्थकों से आत्महत्या न करने की अपील करते हुए कहा कि मैं प्रेमपूर्वक अनुरोध करती हूं कि कोई भी आत्महत्या न करे। उनके लिए विशेष प्रार्थना करने वाले समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जयललिता ने कहा कि लोगों के इस व्यवहार से वह प्रभावित हुईं हैं। जयललिता ने उन्हें कारावास की सजा सुनाए जाने पर आत्महत्या करने वाले 193 लोगों के परिवार वालों को उन्होंने तीन-तीन लाख रुपए तथा आत्महत्या की कोशिश करने वाले तीन लोगों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा की। 

अपनी राय दें