• पाक गोलों की बरसात से सीमावासियों की जिंदगी बद से बदतर

    जम्मू सीमा के गांवों से ! जम्मू सीमा पर दो दिनों से बनी हुई शांति को फिर पाक गोलों की बरसात ने तोड़ डाला है। ताजा गोलीबारी में दर्जनों लोग जख्मी हो गए, कई मकान गिर गए हैं और बीसियों पशु मारे गए हैं। हालत यह है कि पाक गोलाबारी के कारण जम्मू कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले हजारों सीमावासियों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है। पाक सैनिकों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू क्षेत्र में रातभर 15 सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम खबरें मिलने तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी थी। ...

    शांति में पाक ने फिर डाली खलल दर्जनों घायल, कई मकान गिरे, पशु भी मरेबेहाल हुई सीमावासियों की जिंदगी जम्मू सीमा के गांवों से !   जम्मू सीमा पर दो दिनों से बनी हुई शांति को फिर पाक गोलों की बरसात ने तोड़ डाला है। ताजा गोलीबारी में दर्जनों लोग जख्मी हो गए, कई मकान गिर गए हैं और बीसियों पशु मारे गए हैं। हालत यह है कि पाक गोलाबारी के कारण जम्मू कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले हजारों सीमावासियों की जिंदगी बद से बदतर हो गई है। पाक सैनिकों ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर जम्मू क्षेत्र में रातभर 15 सीमावर्ती चौकियों और गांवों पर भारी गोलाबारी की जिससे दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम खबरें मिलने तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी थी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि भारी गोलाबारी के बाद पाक रेंजरों ने रातभर जम्मू जिले के अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों में भारी गोलाबारी की। उन्होंने बताया कि करीब 15 सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात 9.10 पर जम्मू जिले के अरनिया सेक्टर में तीन सीमावर्ती चौकियों में हमारे अभियान क्षेत्र में फ्लैट ट्रेजेक्टरी वेपन्स से गोले दागे गए। जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट अजीत कुमार साहू ने बताया कि पाकिस्तान ने इन इलाकों के कई गांवों को भी निशाना बनाया जिसमें लोग घायल हो गए। इंटरनेशनल बॉर्डर से लगते जब्बोवाल गांव में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को यहां के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साहू ने कहा कि अंतिम खबरें मिलने तक गोलाबारी जारी थी। अरनिया शहर के अतिरिक्त कुकू-दा कोठे, महाशा कोठे, जब्बोवाल, त्रेवा, चिंगिया, अल्ला, सी, चिनाज और देवीगढ़ गांवों पर भी गोलाबारी की गई। खबरों में कहा गया कि सुनसान पड़े अरनिया कस्बे में दर्जनों गोले गिरे। 

अपनी राय दें