• शिवसेना के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलूंगा

    तसगांव ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह बाल ठाकरे के प्रति सम्मान रखते हुए 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे। महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मोदी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें मराठा नेता शिवाजी के गुण नहीं हैं और वह मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता की पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके।...

    तसगांव !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि वह बाल ठाकरे के प्रति सम्मान रखते हुए 15 अक्तूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे। महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन मोदी ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें मराठा नेता शिवाजी के गुण नहीं हैं और वह मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय कृषि मंत्री रहते हुए राज्य की जनता की पानी की समस्याओं का समाधान नहीं कर सके।भाजपा से अलग हो चुकी शिवसेना के संबंध में मोदी ने कहा, ''राजनीतिक पंडित कह रहे हैं कि मोदी अपने भाषणों में शिवसेना की आलोचना क्यों नहीं कर रहे। दिवंगत बाल ठाकरे की गैर-मौजूदगी में यह पहला चुनाव है जिनकी मैं बहुत इज्जत करता रहा हूं। मैंने शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलने का फैसला किया है। यह बालासाहब ठाकरे को मेरी श्रद्धांजलि है।ÓÓ 64 वर्षीय भाजपा नेता ने पश्चिमी महाराष्ट्र में सांगली के तसगांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कुछ चीजें राजनीति से ऊपर होती हैं। कुछ भावनाएं होती हैं। हर चीज को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।ÓÓयहां प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री आरआर पाटिल राकांपा से उम्मीदवार हैं। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत घोरपडे को पाटिल के खिलाफ मैदान में उतारा है। मराठी भाषा में भाषण शुरू करते हुए मोदी ने पवार पर तीखा हमला बोला और कहा, ''पवार के बयान ने मुझे बहुत आहत किया है। आपको इतिहास की समझ नहीं है। 1960 से पहले गुजरात महाराष्ट्र का ही हिस्सा था। हमने महाराष्ट्र को बड़ा भाई माना है।ÓÓ उन्होंने कहा, ''मैं पवार से पूछना चाहता हूं कि आप शिवाजी की बात करते हैं। वाजपेयी सरकार ने मुंबई हवाई अड्डे का नाम शिवाजी के नाम पर रखा था। आप मुख्यमंत्री थे लेकिन इस बारे में नहीं सोचा। यहां तक कि विक्टोरिया टर्मिनस का नाम वाजपेयी सरकार ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रखा।ÓÓमोदी ने कहा, ''आपके चरित्र में शिवाजी के गुण आने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन अगर कृषि मंत्री के रूप में आपने शिवाजी की जल प्रबंधन तकनीकों को लागू किया होता तो महाराष्ट्र के किसानों ने खुदकुशी नहीं की होती।ÓÓ उन्होंने कहा, ''मुझे हैरानी होती है कि पवार कृषि मंत्री थे लेकिन उनके महाराष्ट्र में हर साल करीब 3700 किसान आत्महत्या कर लेते हैं।ÓÓ उन्होंने कहा, ''पवार को शिवाजी की बात करना शोभा नहीं देता। सूरत में शिवाजी की प्रतिमा आपके बारामती में लगी प्रतिमा से बड़ी है।ÓÓ मोदी ने कहा, ''हमारी शिव भक्ति को चुनौती देना बंद करें।ÓÓ गौरतलब है कि पवार ने हाल ही में एक रैली में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज को 'लुटेराÓ कहने वाले लोग वोट मांगने के लिए उनके नाम का सहारा ले रहे हैं। मोदी ने महाराष्ट्र के मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा, ''आपने मुझमें और मेरे शब्दों में भरोसा जताया और लोकसभा में हमें जीत दिलाई। मैं आपको सलाम करता हूं।ÓÓ कांग्रेस और राकांपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में दोनों पार्टियां एक जैसी हैं। उन्होंने कहा, ''इन लोगों ने करगिल में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं से उनके घर लूट लिये और युवाओं से रोजगार छीन लिये। उन्होंने महाराष्ट्र को बर्बाद कर दिया।ÓÓ उन्होंने कहा, ''क्या आप महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना चाहते हैं? मैं यह जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं लेकिन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएं।ÓÓ मोदी ने कहा कि अगर संप्रग सरकार ने नर्मदा परियोजना पर काम पूरा किया होता तो महाराष्ट्र को हर साल 400 करोड़ रुपये की बिजली मुफ्त मिलती। उन्होंने पूछा, ''महाराष्ट्र में चीनी मिल क्यों बंद हो गयीं?ÓÓ मोदी ने कहा, ''गुजरात में अमूल की सफलता की कहानी अब विश्व प्रसिद्ध है लेकिन आपने चीनी मिलों को राजनीति का केंद्र बना दिया।ÓÓ उन्होंने कहा, ''भारत अमेरिका में मोदी की वजह से नहीं चमका बल्कि 125 करोड़ लोगों की वजह से चमका।ÓÓ मोदी ने भाषण समाप्त करते हुए लोगों से अपील की कि रैली स्थल से जाते समय कचरा नहीं छोड़ें।

अपनी राय दें