• सेना के जवानों ने बंदूक के बजाय झाडू उठायी

    जम्मू ! जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों ने आज गांधी जयंती के मौके पर आयोजित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के लिए बंदूक के बजाय झाडू उठायी। सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि संभाग के करीब नौ हजार सेना के जवानों ने स्वचछता शपथ ली।भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन ने स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया 1...

    जम्मू  !   जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में सुरक्षा बलों ने आज गांधी जयंती के मौके पर आयोजित राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने के लिए बंदूक के बजाय झाडू उठायी।       सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि संभाग के करीब नौ हजार सेना के जवानों ने स्वचछता शपथ ली।भारतीय सेना की टाइगर डिवीजन ने स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया 1 टाइगर डिविजन के जनरल आफिसर कमांडिंग ने इस मौके महात्मा गांधी के सपने को साकार करने की जरूरत पर बल दिया 1उन्होने सभी से अपने छोटे ..छोटे प्रयासों से 2019 तक भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सार्थक योगदान करने को कहा। शपथ के बाद जवानों ने श्रमदान किया।     उधर. सीमा सुरक्षा बल की जम्मू प्रंटियर के महानिरीक्षक राकेश कुमार की देखरेख में बीएसएफ के एक हजार से ज्यादा जवानों ने सुबह दसे बारह बजे तक श्रमदान किया 1इसके लिए कई टीमे बनायी गयीं थीं 1इसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने हिस्सा लिया 1जवानों ने स्वच्छता शपथ भी ली।

अपनी राय दें