• पाकिस्तान कश्मीरी अलगाववादियों से बातचीत करता रहेगा

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर उसके रूख में कोई बदलाव नहीं है और वह भारत की आपत्तियों के बावजूद जरूरत पड़ने पर कश्मीर के अलगाववादी नेताों से बातचीत करेगा। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने यहां मीडिया से कहा कि जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर भारत से बातचीत से पहले पाकिस्तान कश्मीरी नेताओं के विचारों को भी जानेगा। ...

    इस्लामाबाद !   पाकिस्तान ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर उसके रूख में कोई बदलाव नहीं है और वह भारत की आपत्तियों के बावजूद जरूरत पड़ने पर कश्मीर के अलगाववादी नेताों से बातचीत करेगा।     पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने यहां मीडिया से कहा कि जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर भारत से बातचीत से पहले पाकिस्तान कश्मीरी नेताओं के विचारों को भी जानेगा।     सुश्री असलम विदेश नीति सलाहकार सरताज मजीज के हाल में दिए गए बयान के संबंध में पूछे जाने के जवाब में यह प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहीं थीं। भारत में अजीज ने कहा था कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित और हुर्रियत नेता के बीच बातचीत का वक्त गलत था और इसे टाला जाना चाहिए।     सुश्री असलम ने कहा कि यह कहना सही नहीं होगा कि कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदके प्रस्ताव को कमजोर करेगी।उन्होंने कहा.. यह कानूनी तथा राजनीतिक रूप से ठीक नहीं। शिमला समझौता संयुक्त घोषणापत्र का हवाला देते हुए शुरू होता है। साथ ही कोई भी द्विपक्षीय समझौता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदके प्रस्ताव की अवहेलना नहीं कर सकता।     उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस्लामाबाद की स्थिति कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति तथा कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकारों के मुद्दों पर बेहद स्पष्ट शब्दों में अपने विचार व्यक्त किए है और इस बात पर कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि जम्मू.कश्मीर के बीच द्विपक्षीय बातचीत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के प्रभाव को कम करेगा।     इस सवाल पर कि भारत विदेश सचिव स्तर की बातचीत दोबारा शुरू करना चाहता है. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी मुल्क हैं और हमें देर सवेर बातचीत शुरू करनी ही पड़ेगी।

अपनी राय दें