• गांधी के दर्शन पर अमल के स्थान पर उनके नाम को भुनाने में जुटे

    लखनऊ ! मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा है कि आजादी की लडाई के दौरान .बापू. ने विदेशी कंपनियों और कारोबार का विरोध किया था लेकिन कुछ लोग व दल गांधी के दर्शन पर अमल के स्थान पर उनके नाम को भुनाने में जुटे हैं। श्री यादव ने आज यहां गांधी जयन्ती पर कहा कि कुछ लोग सुबह से शाम तक विदेशी कारोबारियों को भारत लाने की कोशिश में हैं। विदेशी निवेश और उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है। ...

    अखिलेश ने मोदी पर साधा निशाना लखनऊ !   मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर कहा है कि आजादी की लडाई के दौरान .बापू. ने विदेशी कंपनियों और कारोबार का विरोध किया था लेकिन कुछ लोग व दल गांधी के दर्शन  पर अमल के स्थान पर उनके नाम को भुनाने में जुटे हैं।       श्री यादव ने आज यहां गांधी जयन्ती पर कहा कि कुछ लोग सुबह से शाम तक विदेशी कारोबारियों को भारत लाने की कोशिश में हैं। विदेशी निवेश और उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है।     स्वच्छता अभियान को लेकर एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा हमेशा से सफाई अभियान की पक्षधर रही है। वह पहले ही अपने तरीकों से सफाई के प्रति लोगों को न जागरूक कर रहे हैं बल्कि उसको अपना भी रहे हैं। इससे पहले बापू की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद क्षेत्रीय गांधी आश्रम में मुख्यमंत्री ने चरखा काता। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खादी के उत्थान के लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि बापू पूरी दुनिया में र्सवाधिक सम्मानित भारतीय हैं। उनके अहिंसा और सत्याग्रह के संदेश को अपनाकर कई देशों के राजनीतिक जनता को उनके अधिकार दिलाने में सफल हुए हैं।       मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ दुनिया व अर्थव्यवस्था में बदलाव आया है। परिवर्तन के इस दौर में गांधीजी के विचारों और मूल्यों को बचाना एक बडी चुनौती है।       उन्होंने कहा कि गांव और गरीब के हितों को पूरी प्राथमिकता देनी होगी। परम्परा.संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने के हर संभव प्रयास करने होंगे। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन.खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री नारद राय ने कहा कि सरकार खादी एवं ग्रामोद्योग को बढावा देने के लिए कृतसंकल्प है।

अपनी राय दें