• गंदगी से हर नागरिक को 6500 रुपये का नुकसान : मोदी

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत में गंदगी के कारण प्रति वर्ष प्रत्येक नागरिक को 6500 रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा गंदगी के कारण जो बीमारी आती है, बीमारी के कारण जो रोजी-रोटी छूट जाती है, नौकरी नहीं हो पाती है, परिवार को तकलीफ होती है, यह अलग है। मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का एक बहुत बड़ा चौंकाने वाला मूल्यांकन है- उनका कहना है कि भारत में गंदगी के कारण बीमारी आती है,...

    नई दिल्ली !  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत में गंदगी के कारण प्रति वर्ष प्रत्येक नागरिक को 6500 रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है। इसके अलावा गंदगी के कारण जो बीमारी आती है, बीमारी के कारण जो रोजी-रोटी छूट जाती है, नौकरी नहीं हो पाती है, परिवार को तकलीफ होती है, यह अलग है। मोदी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का एक बहुत बड़ा चौंकाने वाला मूल्यांकन है- उनका कहना है कि भारत में गंदगी के कारण बीमारी आती है, बीमारी के कारण रोजी-रोटी छूट जाती है, नौकरी नहीं हो पाती है इससे परिवार को तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ का कहना है कि गंदगी के कारण हर वर्ष भारत के प्रत्येक नागरिक को करीब 6500 रुपयों का अतिरिक्त नुकसान झेलना पड़ता है, बीमारी के कारण। बीमार चालक ऑटो रिक्शा नहीं चला पाता, टैक्सी नहीं चला पाता। बीमारी के कारण हॉकर अखबार बांटने के लिए नहीं जा पाता। बीमारी के दूधिया कारण दूध बेचने के लिए नहीं जा पाता। प्रधानमंत्री ने कहा, "हम सिर्फ गंदगी साफ करें तो हमारे देश के गरीबों की जेब से कम से कम 6500 रुपये बचने वाले हैं। गंदगी से मुक्ति गरीबों के स्वास्थ्य के लिए बड़ा महत्वपूर्ण काम है। इसलिए ये भारत माता की सेवा, गरीबों की सेवा है।"

अपनी राय दें