• राजग हमने बनाया, उसे पाला भी : शिवसेना

    शिवसेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का गठन किया था और जब 2004 के आम चुनाव में पराजय हुई तब करीब दो दर्जन छोटे दलों के अलविदा कह चुकने के बाद इसे जिंदा रखा था। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने गुरुवार को कहा है, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का जन्म, नामकरण समारोह और अन्य कार्यक्रमों का शिवसेना गवाह रहा है।"...

    मुंबई | शिवसेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का गठन किया था और जब 2004 के आम चुनाव में पराजय हुई तब करीब दो दर्जन छोटे दलों के अलविदा कह चुकने के बाद इसे जिंदा रखा था। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में शिवसेना ने गुरुवार को कहा है, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का जन्म, नामकरण समारोह और अन्य कार्यक्रमों का शिवसेना गवाह रहा है।"संपादकीय में कहा गया है, "वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में राजग में 23 पार्टियां थीं..उनमें से अधिकांश ने नाता तोड़ लिया..अंत में केवल अकाली दल और शिवसेना ही बचे..शिवसेना उसके सबसे खराब समय में भी साथ रहा।"यह वक्तव्य शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी का शिवसेना को महाराष्ट्र में 25 सितंबर को छह दलों का गठबंधन टूट जाने के बाद भी राजग नहीं छोड़ने के अनुरोध पर दिया गया है। इस बात का पुरजोर अनुमान जाहिर किया जा रहा था कि केंद्र सरकार में शिवसेना के एक मात्र नुमाइंदे अनंत गीते इस्तीफा देंगे और इसे शिवसेना के राजग से अलग होने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा था। बाद में हालांकि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने रुख से पीछे हट गए कि गीते इस्तीफा देंगे या नहीं, इस बात का फैसला नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद आपसी विमर्श के बाद लिया जाएगा।


अपनी राय दें