• उप्र में बिजली दरें बढ़ीं, उपभोक्ताओं को झटका

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने दीपावली के ठीक पहले उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। उप्र नियामक आयोग ने बुधवार को नई बिजली दरों की घोषणा कर दी। नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 12 फीसदी की वृद्धि की गई है। भारी हंगामे के बीच जारी हुए टैरिफ को आयोग ने इस बार फॉरमेंस बेस्ड रखते हुए कॉरपोरेशन को लाइन लॉस कम करने और नए कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य दिया है। ...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार ने दीपावली के ठीक पहले उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका दिया है। उप्र नियामक आयोग ने बुधवार को नई बिजली दरों की घोषणा कर दी। नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 12 फीसदी की वृद्धि की गई है। भारी हंगामे के बीच जारी हुए टैरिफ को आयोग ने इस बार फॉरमेंस बेस्ड रखते हुए कॉरपोरेशन को लाइन लॉस कम करने और नए कनेक्शन जोड़ने का लक्ष्य दिया है। नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरों में 12 फीसदी की वृद्धि की गई है। इनमें शहरी से लेकर ग्रामीण उपभोक्ताओं पर बिजली दर की मार पड़ी है। इसके साथ ही आयोग ने कॉरपोरेशन से जुड़े बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को मीटर लगाने या नहीं लगाने पर अनमीटर्ड उपभोक्ता मानकर उसी स्लैब से बिल वसूली का प्रावधान किया है।वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए नए टैरिफ को लेकर उपभोक्ताओं, नियामक आयोग और पावर कॉरपोरेशन के बीच चल रही खींचतान बुधवार को खत्म हो गई। आयोग ने 8.90 फीसदी की औसत वृद्धि के साथ नया टैरिफ लागू कर दिया। आयोग के अध्यक्ष देश दीपक वर्मा ने बताया कि नए टैरिफ को पावर कॉरपोरेशन की परफॉरमेंस से जोड़कर तय किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि आयोग के दिए लक्ष्य कॉरपोरेशन पूरा नहीं कर सका तो अगले वित्तीय वर्ष में इस टैरिफ को 10 फीसदी कम कर दिया जाएगा।आयोग ने इस बार टैरिफ में ही ऐसी व्यवस्था की है जिसके तहत समय पर बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को बिल में .25 फीसदी की छूट दी जाएगी। साथ ही देर से बिल जमा करने वालों पर बिल का 1.50 फीसदी अतिरिक्त जोड़कर जुर्माना लगाया जाएगा।

अपनी राय दें