• अमरीकी यात्रा पर कांग्रेस का हमला 'मोदी ने गिराई प्रधानमंत्री की गरिमा'

    नई दिल्ली ! कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका में अपने भाषणों में भारत की पिछली सरकारों को नीचा दिखाने की कोशिश की और प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई है। पार्टी ने यह भी कहा है कि मोदी ने इस यात्रा को एक प्रायोजित आयोजन बनाकर रख दिया जबकि यह उनकी निजी यात्रा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की यात्रा थी। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने विदेशी धरती पर अपने भाषणों में यह दिखाने की कोशिश की कि पिछली सरकारों ने जैसे कुछ किया ही नहीं। ...

    नई दिल्ली !  कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीका में अपने भाषणों में भारत की पिछली सरकारों को नीचा दिखाने की कोशिश की और प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई है। पार्टी ने यह भी कहा है कि मोदी ने इस यात्रा को एक प्रायोजित आयोजन बनाकर रख दिया जबकि यह उनकी निजी यात्रा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की यात्रा थी। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी ने विदेशी धरती पर अपने भाषणों में यह दिखाने की कोशिश की कि पिछली सरकारों ने जैसे कुछ किया ही नहीं। उन्होंने पिछली सरकारों को नीचा दिखाने की कोशिश की और उनका मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि मोदी का यह व्यवहार प्रधानमंत्री पद की गरिमा के अनुरूप नहीं था। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इस पद की गरिमा बनाए रखेंगे। शार्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा को एक प्रायोजित आयोजन बना दिया गया। इसमें देश से कई लोग गए। अमरीका में बड़ा आयोजन किया गया जिसकी काफी पहले से तैयारी की जा रही थी। कई कलाकार और डांस गु्रप गए। भारी खर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि मोदी और भारतीय जनता पार्टी को यह बताना चाहिए कि यह पैसा कहां से आया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद और मुम्बई से कई लोग गए जिसकी जानकारी वीजा आवेदनों से मिल सकती है। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस बहुचर्चित यात्रा की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही। इसके नतीजे निराशाजनक हैं। इससे पहले ऐसा माहौल बनाया गया था कि कुछ बड़ी बात होने वाली है।  उन्होंने कहा कि रक्षा समझौते और आतंकवाद को लेकर हुई चर्चा कोई नई बात नहीं है।   मोदी ने विदेशी धरती पर अपने भाषणों में यह दिखाने की कोशिश की कि पिछली सरकारों ने जैसे कुछ किया ही नहीं : आनंद शर्मा, कांग्रेस 

अपनी राय दें