• सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

    लखनऊ/बरेली ! उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के कैंट इलाके में बुधवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट सहित तीन अधिकारियों की मौत हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 246 आर्मी एयरबेस का चीता हेलीकॉप्टर 23 साल पुराना था। बुधवार को उड़ान भरते ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। आर्मी के क्षेत्र नकटिया नदी के पास करीब सुबह करीब 7.45 बजे हुए हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना में घायल हेलीकॉप्टर के पायलट मेजर अभिजीत थापा (29), मेजर विकास बरयानी (29) और कैप्टन अविनाश (26) की इलाज के दौरान सेना के अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के उच्चाधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने तीनों अधिकारियों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। ...

    लखनऊ/बरेली !   उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के कैंट इलाके में बुधवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट सहित तीन अधिकारियों की मौत हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 246 आर्मी एयरबेस का चीता हेलीकॉप्टर 23 साल पुराना था। बुधवार को उड़ान भरते ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट की भी मौत हो गई। आर्मी के क्षेत्र नकटिया नदी के पास करीब सुबह करीब 7.45 बजे हुए हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना में घायल हेलीकॉप्टर के पायलट मेजर अभिजीत थापा (29), मेजर विकास बरयानी (29) और कैप्टन अविनाश (26) की इलाज के दौरान सेना के अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सेना के उच्चाधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अपर जिलाधिकारी ने तीनों अधिकारियों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।

अपनी राय दें