• जेल में ही मनेगा जयललिता का दशहरा

    बेंगलुरु ! अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अद्रमुक) की प्रमुख जे. जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई सजा में कोई राहत न मिल पाने के कारण यह तय हो गया है कि इस बार उन्हें दशहरा जेल के अंदर ही मनाना पड़ेगा। उच्च न्यायालय की विशेष अवकाशकालीन पीठ ने जयललिता की जमानत की सुनवाई से इनकार कर दिया। वह 27 सितंबर से जेल में बंद थी। जयललिता ने उच्च न्यायालय के समक्ष जमानत याचिका सहित पांच याचिकाएं दाखिल की थी लेकिन अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति रत्नाकला ने दूसरे दिन सुनवाई को स्थगित करते हुए याचिकाकर्ता को दशहरा अवकाश के बाद सात अक्टूबर को उच्च न्यायालय में जाने को कहा। जमानत की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के चारों ओर सुरक्षा के मुद्देनजर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस का भारी इंतजाम किया गया था। ...

    बेंगलुरु ! अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अद्रमुक) की प्रमुख जे. जयललिता को भ्रष्टाचार के मामले में विशेष अदालत द्वारा सुनाई गई सजा में कोई राहत न मिल पाने के कारण यह तय हो गया है कि इस बार उन्हें दशहरा जेल के अंदर ही मनाना पड़ेगा। उच्च न्यायालय की विशेष अवकाशकालीन पीठ ने जयललिता की जमानत की सुनवाई से इनकार कर दिया। वह 27 सितंबर से जेल में बंद थी। जयललिता ने उच्च न्यायालय के समक्ष जमानत याचिका सहित पांच याचिकाएं दाखिल की थी लेकिन अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति रत्नाकला ने दूसरे दिन सुनवाई को स्थगित करते हुए याचिकाकर्ता को दशहरा अवकाश के बाद सात अक्टूबर को उच्च न्यायालय में जाने को कहा। जमानत की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय के चारों ओर सुरक्षा के मुद्देनजर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस का भारी इंतजाम किया गया था। जया को सजा सुनाए जाने और सेंट्रल जेल में बंद किए जाने पर उनके समर्थकों ने आज कर्नाटक उच्च न्यायालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं सहित अन्य कुछ प्रदर्शनकारियों ने सिर मुंडवाकर न्यायमूर्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर और नारे लगाते हुए उन्हें शीघ्र रिहा करने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री की जमानत याचिका की सात अक्टूबर को सुनवाई की खबर सुनकर औद्योगिक शहर के लोगों ने दुख व्यक्त किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं और सरकारी कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने पिछले चार दिन से कोई काम नहीं किया और वे आयुध पूजा भी नहीं करेंगे।

अपनी राय दें