• सरिता के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

    इंचियोन ! अंतर्राष्ट्रीय अमेच्योर मुक्केबाजी संघ .आईबा. ने अपना कांस्य पदक ग्रहण करने से इंकार करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये एशियाई ओलंपिक परिषद.ओसीए. को अपनी रिपोर्ट साैंपी है । सरिता को मंगलवार को सेमीफाइनल में कोरियाई मुक्केबाज से विवादास्पद हार का सामना करना पडा था 1 सरिता ने इस मुकाबले में जजों के भेदभावपूर्ण फैसले के विरोध में बुधवार को अपना कांस्य पदक ग्रहण करने से इंकार कर दिया 1 उन्होंने यह पदक रजत जीतने वाली कोरियाई मुक्केबाज के गले में पहना दिया 1 जब कोरियाई मुक्केबाज ने इस पदक को सरिता को पदक लौटाया तो वह इसे पोडियम पर छोडकर चली गयीं 1...

    इंचियोन !   अंतर्राष्ट्रीय अमेच्योर मुक्केबाजी संघ .आईबा. ने अपना कांस्य पदक ग्रहण करने से इंकार करने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये एशियाई ओलंपिक परिषद.ओसीए. को अपनी रिपोर्ट साैंपी है ।      सरिता को मंगलवार को सेमीफाइनल में कोरियाई मुक्केबाज से विवादास्पद हार का सामना करना पडा था 1 सरिता ने इस मुकाबले में जजों के भेदभावपूर्ण फैसले के विरोध में बुधवार को अपना कांस्य पदक ग्रहण करने से इंकार कर दिया 1 उन्होंने यह पदक रजत जीतने वाली कोरियाई मुक्केबाज के गले में पहना दिया 1 जब कोरियाई मुक्केबाज ने इस पदक को सरिता को पदक लौटाया तो वह इसे पोडियम पर छोडकर चली गयीं 1      आईबा सुपरवाइजर डेविड बी फ्रांसिस ने इस मामले मे ओसीए को रिपोर्ट साैंपकर सरिता के व्यवहार पर नाखुशी जताई है । प्रांसिस ने एक बयान जारी कर कहा. ..यह पूरा घटनाक्रम सरिता और उनकी टीम की तरह से सुनियोजित लगता है । यह देखना बडा अफसोसजनक है कि एक मुक्केबाज पदक ग्रहण करने से इंकार करता है । इस संर्दभ में टेक्नीकल डेलीगेट के तौर पर मैं ओसीए से घटना की समीक्षा करने का आग्रह करता हूॅ ताकि कोई मुक्केबाज या अन्य एथलीट इस तरह की हरकत नहीं करें और खेल भावना का सम्मान करें 1..    फ्रांसिस ने कहा. ..आईबा ने इस मामले की समीक्षा के लिये अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसका परिणाम एशियाई खेलों के तुरंत बाद आ जाएगा 1

अपनी राय दें