• महिलाओं ने बुलंद रखा तिरंगा,पदक अर्धशतक पूरा

    इंचियोन ! लीजेंड महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम के स्वणिम मुक्के की धमक. एथलीड टिंटू लूका के रजत की चमक और महिला हाकी टीम तथा एथलीट अनु रानी के कांस्य पदकों से भारत ने 17वें इंचियोन एशियाई खेलों के 12वें दिन बुधवार को पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। भारत सात स्वर्ण. नौ रजत और 34 कांस्य पदकों सहित कुल 50 पदक जीतकर पदक तालिका में 11वें स्थान पर है। चीन 131 स्वर्ण सहित 294 पदकों के साथ पहले. दक्षिण कोरिया 62 स्वर्ण सहित 189 पदकों के साथ दूसरे और जापान 39 स्वर्ण सहित 160 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ...

    इंचियोन !  लीजेंड महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकाम के स्वणिम मुक्के की धमक. एथलीड टिंटू लूका के रजत की चमक और महिला हाकी टीम तथा एथलीट अनु रानी के कांस्य पदकों से भारत ने 17वें इंचियोन एशियाई खेलों के 12वें दिन बुधवार को पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया।     भारत सात स्वर्ण. नौ रजत और 34 कांस्य पदकों सहित कुल 50 पदक जीतकर पदक तालिका में 11वें स्थान पर है। चीन 131 स्वर्ण सहित 294 पदकों के साथ पहले. दक्षिण कोरिया 62 स्वर्ण सहित 189 पदकों के साथ दूसरे और जापान 39 स्वर्ण सहित 160 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।     ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरीकोम ने अपने जोरदार पंचों की धमक दिखाते हुये 48 से 51 किग्रा फलाइवेट स्पर्धा में कजाखिस्तान की झैना शेकेरबेकोवा को 2..0 से पीटकर स्वर्ण पदक जीत लिया। मैरीकाम ने यह मुकाबला 39..37     39..37 से जीता।     उडन परी पी टी ऊषा की शिष्या टिंटू लूका ने आखिर अपनी प्रतिभा साबित करते हुऐ महिलाों की 800 मीटर स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया जबकि अनु रानी ने महिला भाला फेंक स्पर्धा में कांस्य जीता। टिंटू लूका ने एक मिनट 59.19 सेकंड का समय लेकर रजत अपने नाम किया। अनु ने अपना र्सवश्रेष्ठ व्यकि्तगत प्रर्दशन करते हुए 59.53 मी. की दूरी तक भाला फेंका और कांस्य जीता।     भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुये जापान को कडे संघर्ष में 2..1 से पराजित कर कांस्य पदक हासिल कर लिया। भारत ने आठ वर्ष के अंतराल के बाद एशियाड महिला हाकी में पदक हासिल किया है। भारत चार वर्ष पहले ग्वांगझू में जापान से ही 0..1 से हारकर चौथे स्थान पर रहा था। लेकिन अब उसने उस हार का बदला चुका लिया है।

अपनी राय दें