• दलाई लामा को वीजा नहीं, नोबेल विजेताओं का सम्मेलन रद्द

    धर्मशाला ! दलाई लामा को वीजा नहीं दिए जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित लोगों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी बुधवार को यहां एक नोबेल पुरस्कार विजेता ने दी। यहां के दौरे पर आई नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी नागरिक जूडी विलियम्स ने संवाददाताओं से कहा, "सम्मेलन का स्थल दक्षिण अफ्रीका से बाहर ले आया गया है।"...

    धर्मशाला !   दलाई लामा को वीजा नहीं दिए जाने के कारण दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित लोगों का सम्मेलन रद्द कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी बुधवार को यहां एक नोबेल पुरस्कार विजेता ने दी। यहां के दौरे पर आई नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमेरिकी नागरिक जूडी विलियम्स ने संवाददाताओं से कहा, "सम्मेलन का स्थल दक्षिण अफ्रीका से बाहर ले आया गया है।"उन्होंने कहा कि नए सम्मेलन स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।दलाई लामा को नोबेल पुरस्कार की रजत जंयती के मौके पर 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले समारोह में हिस्सा लेने लिए विलियम्स ईरान के शिरिन एबादी के साथ यहां आई हुई हैं।उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि दलाई लामा को वीजा नहीं दिए जाने पर पुरजोर विरोध जताए जाने के बाद सम्मेलन रद्द किया गया है।"विलियम्स ने कहा, "यहां तक कि अन्य नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने भी अपना विरोध जताया है।"

अपनी राय दें