• जनता ने भाजपा का असली चेहरा देख लिया

    औरंगाबाद. महाराष्ट्र ! पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्रीऔर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का असली चेहरा 100 दिन के भीतर देख लिया है और उन्हें अहसास है कि केन्द्र की कुर्सी भाजपा को साैंप कर उन्होंने गलती की है। ...

    औरंगाबाद. महाराष्ट्र !   पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्रीऔर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने आज कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का असली चेहरा 100 दिन के भीतर देख लिया है और उन्हें अहसास है कि केन्द्र की कुर्सी भाजपा को साैंप कर उन्होंने गलती की है।     औरंगाबाद जिले के कन्नाड चुनाव क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार उदयसिंह राजपूत के पक्ष में श्री पवार एक रैली को संबोधित कर रहे थे।     उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोक सभा चुनाव में जनता से झूठे वादे कर जीत हासिल की थी लेकिन 100 दिन के अंदर ही जनता ने समझ लिया कि एनडीए सरकार चुनावी वादे पूरे करने में असफल रही है।     श्री पवार ने कहा कि जब भाजपा विपक्ष में थी तब सरकार पर टिप्पणी करना आसान था लेकिन सत्ता पाने के बाद उन्हें पता चल रहा है कि प्रत्यक्ष काम करने में कितनी मुश्किलें होती हैं।       श्री पवार ने 15 वर्ष पुराने राकंपा तथा कांग्रेस गठबंधन को तोडने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को जिम्मेदार ठहराया।     श्री पवार ने खुलासा किया कि उन्होंने स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी लेकिन उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला था।

अपनी राय दें