• मैं न गंदगी करुंगा. न किसी और को करने दूंगा

    नयी दिल्ली ! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक देश को साफ सुथरा बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वकांक्षी.स्वच्छ भारत अभियान. कल से हर नगर. कस्बे और गांव गांव में शुरू होगा। पांच वर्ष तक जन आंदोलन के रूप चलाए जाने वाले इस अिभयान की शुरूआत श्री मोदी राजपथ पर स्वच्छता की शपथ लेने के साथ करेंगे कि ..मैं न गंदगी करुंगा. न किसी और को करने दूंगा।....

     मोदी करेगे कल स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआतनयी दिल्ली !  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती तक देश को साफ सुथरा बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वकांक्षी.स्वच्छ भारत अभियान. कल से हर नगर. कस्बे और गांव गांव में शुरू होगा।    पांच वर्ष तक जन आंदोलन के रूप चलाए जाने वाले इस अिभयान की शुरूआत श्री मोदी राजपथ पर स्वच्छता की शपथ लेने के साथ करेंगे कि ..मैं न गंदगी करुंगा. न किसी और को करने दूंगा।..वह वहां मौजूद हजारों बच्चों और कालेज के छात्रों और सरकारी र्कमचारियों को भी स्वच्छता की शपथ दिलाएगें। इस अवसर पर पैदल मार्च का आयोजन भी किया गया है।      इस अवसर पर नयी दिल्ली इलाके में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है। सुरक्षा के मद्देनजर नयी दिल्ली क्षेत्र में सभी सरकारी कार्यालय आज दोपहर बाद से बंद कर दिए गए। देशभर में लगभग 31 लाख केंद्रीय र्कमचारी भी स्वच्छता की शपथ लेंगे और सफाई अभियान चलाएगें। राज्य सरकारों के र्कमाचारियों से भी इसी तरह की शपथ लेने को कहा गया है।     प्रधानमंत्री नयी दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में जाएंगें और वहां बस्ती में झाडू लगायेंगे। इससे पहले राजघाट जाएंगें और गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री मोदी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से गांधीजी के 150 वें जयंती वर्ष 2019 तक देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने का आह्वान किया था। इस अभियान के तहत सार्वजनिक और निजी शौचालय बनाए जाएगें तथा सभी स्थानों से कूडा कचरा साफ किया जाएगा तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अपनी राय दें