• भारतीय मछुआरों की रिहाई के लिए ठोस कदम उठाए केंद्र : पन्नीरसेल्वम

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि श्रीलंका की हिरासत से 20 भारतीय मछुआरों की सकुशल रिहाई और 75 नौकाओं को छुड़वाने के लिए ठोस कदम उठाएं। पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में श्रीलंका द्वारा 27 और 29 सितंबर को 20 भारतीय मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित बंदी बनाए जाने की सूचना दी। पत्र की प्रति बुधवार को मीडिया में सार्वजनिक की गई।...

    चेन्नई | तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि श्रीलंका की हिरासत से 20 भारतीय मछुआरों की सकुशल रिहाई और 75 नौकाओं को छुड़वाने के लिए ठोस कदम उठाएं। पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पत्र में श्रीलंका द्वारा 27 और 29 सितंबर को 20 भारतीय मछुआरों को उनकी नौकाओं सहित बंदी बनाए जाने की सूचना दी। पत्र की प्रति बुधवार को मीडिया में सार्वजनिक की गई।मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि 20 भारतीय मछुआरों और 75 नौकाओं को तत्काल छुड़ाने के लिए सकारात्मक और ठोस कदम उठाएं।" उनके मुताबिक श्रीलंका के कब्जे में लापरवाही से रखी मछुआरों की नौकाएं जर्जर होती जा रही हैं। उन्होंने कहा, "उत्तर पूर्व मानसून के आगमन को देखते हुए मछुआरों की तत्काल रिहाई बेहद आवश्यक है, ताकि और नुकसान से बचा जा सके।"पन्नीरसेल्वम ने पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का नाम लिए बगैर कहा, "हमारी प्यारी नेता अम्मा (जयललिता) के अथक प्रयासों से श्रीलंका के जेल में बंद 76 मछुआरों को आज (मंगलवार) श्रीलंका की अदालत ने रिहा किया। 76 में से 72 मछुआरे तमिलनाडु के हैं।"


अपनी राय दें