• मोदी का अमेरिका दौरा 'निराशाजनक ' : कांग्रेस

    कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी के दौरे को 'निराशाजनक' करार दिया और कहा कि इस दौरान कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडियाकर्मियों से यहां कहा, "जब आप इसके नतीजे पर गौर करें, यह बिल्कुल निराशाजनक है। इस बहुचर्चित दौरे की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही।"...

    नई दिल्ली | कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी के दौरे को 'निराशाजनक' करार दिया और कहा कि इस दौरान कुछ बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हुई। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडियाकर्मियों से यहां कहा, "जब आप इसके नतीजे पर गौर करें, यह बिल्कुल निराशाजनक है। इस बहुचर्चित दौरे की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं रही।"उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल तैयार किया गया कि हर कोई उत्साहित हो गया और लोगों को यह भरोसा हो गया कि दुनिया बदलने वाली है और दोनों देशों के बीच बड़ा समझौता होगा। शर्मा ने कहा कि रक्षा समझौतों और आतंकवाद को लेकर हुई वार्ता में कोई नई बात नहीं थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "भारत और अमेरिका रणनीतिक साझीदार हैं, यह नई बात नहीं है। इसको लेकर कई उम्मीदें थीं। अमेरिका के साथ असैन्य परमाणु सहयोग पर 2008 में संधि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में की गई थी। यह अच्छी बात है कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के प्रधानमंत्री भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं।" शर्मा ने कहा, "लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि मनमोहन सिंह ने अपनी सरकार को दांव पर लगा दिया था और भाजपा ने इसका विरोध किया था। मैं इसकी याद दिलाना चाहता हूं।" मोदी अमेरिका के पांच-दिवसीय दौरे के समापन पर बुधवार को स्वदेश लौट रहे हैं।


अपनी राय दें