• राष्ट्रपति ने रेल हादसे पर दुख जताया

    राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए रेल हादसे पर दुख जताया। राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "मैं गोरखपुर जिले के नजदीक दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत के बारे में जानकर सुनकर बेहद दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।"...

    नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए रेल हादसे पर दुख जताया। राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, "मैं गोरखपुर जिले के नजदीक दो यात्री रेलगाड़ियों के बीच हुई भिड़ंत के बारे में जानकर सुनकर बेहद दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।"उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है तथा घायलों को चिकित्सीय सहायता मुहैया कराएगी।" बयान के अनुसार, "मैं मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपूरणीय क्षति से उबर में शक्ति और साहस दें। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" गोरखपुर के कैंट स्टेशन के पास नंदानगर क्रॉसिंग पर मंगलवार रात करीब 11.30 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई थी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए।


अपनी राय दें