• पेट्रोल 65 पैसे सस्ता, रसोई गैस के दाम में कमी

    नई दिल्ली ! देश में मंगलवार आधी रात से गैर ब्रांडेड पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा जबकि 14.2 किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 21 रुपए दिल्ली में कम कर दी गई है। इंडियन ऑयल लिमिटेड की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर की मध्य रात्रि से गैर ब्रांडेड पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। संशोधित कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.86 रुपए प्रति लीटर होगी। कोलकाता में 75.46 रुपए, मुंबई में 75.73 रुपए और चेन्नई में 70.87 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। इन कीमतों में स्थानीय कर और वैट शामिल नहीं है। ...

    सभी नई दरें मंगलवार की आधी रात से लागू : नई दिल्ली ! देश में मंगलवार आधी रात से गैर ब्रांडेड पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा जबकि 14.2 किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 21 रुपए दिल्ली में कम कर दी गई है। इंडियन ऑयल लिमिटेड की वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, 30 सितम्बर और 1 अक्टूबर की मध्य रात्रि से गैर ब्रांडेड पेट्रोल 65 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। संशोधित कीमतों के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 67.86 रुपए प्रति लीटर होगी। कोलकाता में 75.46 रुपए, मुंबई में 75.73 रुपए और चेन्नई में 70.87 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिलेगा। इन कीमतों में स्थानीय कर और वैट शामिल नहीं है। वहीं दूसरी ओर 14.2 किलोग्राम के गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत 21 रुपए दिल्ली में कम कर दी गई है। कंपनी ने कहा कि नई दरें मंगलवार की मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी। दिल्ली में अब गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 880 रुपए का मिलेगा। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर में यह लगातार तीसरी बार कमी की गई है।

अपनी राय दें