• अब ग्रेटर नोएडा भी मेट्रो रेल से जुड़ेगा

    लखनऊ ! लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा का निर्माण शुरू कराने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा को भी इस परिवहन व्यवस्था से जोडऩे का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुए मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में मेट्रो सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूर कर लिया गया। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने नोएडा सिटी सेंटर सेक्टर-32 से 62 तक मेट्रो परियोजना के एग्रीमेंट के संबंध में भी निर्णय लिया है।...

    लखनऊ ! लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा का निर्माण शुरू कराने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा को भी इस परिवहन व्यवस्था से जोडऩे का निर्णय लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुए मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा की यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारु बनाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में मेट्रो सिस्टम परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूर कर लिया गया। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने नोएडा सिटी सेंटर सेक्टर-32 से 62 तक मेट्रो परियोजना के एग्रीमेंट के संबंध में भी निर्णय लिया है। मंत्रिमंडल ने लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव (फिक्सड प्राइस कांट) व्यवस्था के तहत भवन निर्माण कार्यों से संबंधित अनुबंध के माडल डाक्यूमेंट को अनुमोदित कर दिया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2014, उत्तरप्रदेश रुफटाप सोलर फोटोवोल्टाईक पावर प्लांट नीति के क्रियान्वयन और डीआरडीए कार्मिकों के सेवानिवृत्ति आयु को 60 वर्ष किए जाने को मंजूरी दे दी गई है। मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के कार्यालय की स्थापना के लिए भूमि के हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूर कर लिया। मंत्रिमंडल ने लखनऊ में टीले वाली मस्जिद से जामा मस्जिद मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण कार्यों को भी मंजूरी दी है। चन्द्रभानु गुप्त कृषि महाविद्यालय, बख्शी का तालाब, लखनऊ में रीडिंग हाल, बरामदा एवं प्रयोगशाला के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता के संबंध में निर्णय लेने के साथ ही मंत्रिमंडल ने उपनिबंधक कार्यालय का अनुरक्षण एवं साज सज्जा, कम्प्यूटरीकरण, नेटवर्किंग पीपीपी के तहत कराए जाने को भी मंजूरी दी है।

अपनी राय दें