• आतंकी नेटवर्क को मिलकर तोडेंगे भारत अमेरिका

    वाशिंगटन ! आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त संघर्ष की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज भारत और अमेरिका ने आपसी रक्षा सहयोग दस वर्ष और बढाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम दिन आज दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की। यह सहमति श्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शिखर वार्ता के दौरान व्यक्त की गयी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के बीच भारत अमेरिका रक्षा सहयोग समझौता दस वर्ष के लिए और बढा दिया गया है। इसके अलावा भारत के प्रस्तावित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में भी अमेरिका ने अकादमिक सहयोग का वायदा किया है। ...

    वाशिंगटन ! आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त संघर्ष की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए आज भारत और अमेरिका ने आपसी रक्षा सहयोग दस वर्ष और बढाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच दिन की अमेरिकी यात्रा के अंतिम दिन आज दोनों देशों ने रक्षा सहयोग बढाने पर सहमति व्यक्त की। यह सहमति श्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की शिखर वार्ता के दौरान व्यक्त की गयी। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों देशों के बीच भारत अमेरिका रक्षा सहयोग समझौता दस वर्ष के लिए और बढा दिया गया है। इसके अलावा भारत के प्रस्तावित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में भी अमेरिका ने अकादमिक सहयोग का वायदा किया है। भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के ठिकानों को नष्ट करने आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की। आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद. लश्कर ए तैयबा. हक्कानी नेटवर्क और डी कंपनी को सामरिक और वित्तीय सहयोग देने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम करेंगे। दोनों देशों के नागरिक परमाणु और उंर्जा क्षेत्र में भी सहयोग बढाने की मंशा जतायी।भारत में रक्षा आधारभूत ढांचा विकसित करने में भी अमेरिका सहयोग करेगा।दोनों देशों ने हिंसाग्रस्त अफगानिस्तान की मदद करने और उसकी स्थिति में सुधार के लिए सहयोग करने पर भी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। लश्करे तैयबा. जैश ए मोहम्मद. डी..कंपनी. हक्कानी नेटवर्क को धन और हथियारों की आपूर्ति के नेटवर्क को मिलकर तोडेंगे भारत अमेरिका। भारत अमेरिका समूह भारत में अमेरिका निर्मित परमाणु संयंत्र की स्थापना में तेजी लाने के लिए बाधाों को दूर करेगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु करार पर भी चर्चा हुई है । भारत ने कहा कि वह इसके क्रियान्वयन को लेकर प्रतिबद्ध है । श्री मोदी ने कहा कि अमेरिका भारत की लुक ईष्ट लिंक वेस्ट नीति का अभिन्न हिस्सा है । उन्होंने बताया कि दोनों देशों के लिये जलवायु परिवर्तन एक अहम मुद्दा है । उन्होंने बताया कि बैठक में श्री ओबामा के साथ अफगानिस्तान में अपनी प्रतिबद्धता पर बात हुई 1 दोनों देशों ने अफ्रीका में इबोला संकट पर चर्चा की 1 भारत ने इसके लिये एक करोड डालर की वित्तीय प्रतिबद्धता भी जताई है । इसके अलावा भारत ने व्यापार सहूलियत समझौते पर र्समथन जताया लेकिन खाद्य सुरक्षा भी जरूरी है । श्री ओबामा ने कहा कि दोनों के बीच व्यापार बढाने को लेकर बातचीत हुई है । इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों. सुरक्षा मुद्दों. पश्चिम एशिया में हिंसा और उग्रवाद पर भी बात हुई 1 उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के साथ संबंधों को और प्रगाढ बनाने का फैसला किया है । श्री मोदी ने अमेरिका में भव्य स्वागत सत्कार के लिये श्री ओबामा को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन्हें परिवार सहित भारत आने को निमंत्रित किया 1

अपनी राय दें