• रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा

    भारतीय रिजर्व बैंक ने अपेक्षा के अनुरूप मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की चौथी द्विमासिक समीक्षा के दौरान प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को आठ प्रतिशत ही रखा। यह वह दर है, जो विभिन्न बैंक अपनी लघुकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक से ऋण लेने पर ब्याज के रूप में चुकाते हैं।...

    मुंबई | भारतीय रिजर्व बैंक ने अपेक्षा के अनुरूप मंगलवार को अपनी मौद्रिक नीति की चौथी द्विमासिक समीक्षा के दौरान प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को आठ प्रतिशत ही रखा। यह वह दर है, जो विभिन्न बैंक अपनी लघुकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए रिजर्व बैंक से ऋण लेने पर ब्याज के रूप में चुकाते हैं।रिवर्स रेपो रेट को सात प्रतिशत रखा गया है। यह ब्याज की वह दर है, जो रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को जमा राशि पर देता है। नकद आरक्षी अनुपात (कैश रिजर्व रेशियो) में कोई परिवर्तन नहीं करते हुए इसे चार प्रतिशत रखा गया है। इसी तरह सीमांत स्थाई सुविधा दर तथा बैंक दर को भी बिना किसी परिवर्तन के नौ प्रतिशत रखा गया है। सांविधिक तरलता अनुपात को 22.0 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। वृहद-आर्थिक स्थिति और मौजूदा आंकड़ों को देखते हुए यह पहले से ही अपेक्षा की जा रही थी कि रिजर्व बैंक प्रमुख ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं करेगा।


अपनी राय दें