• एशियाई खेल (मुक्केबाजी) : सेमीफाइनल में हारीं पूजा रानी, मिला कांस्य

    भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों के मिडिलवेट वर्ग में कांस्य जीता। पूजा को 69-75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की क्वान ली ने 2-0 से हराया। ...

    इंचियोन (दक्षिण कोरिया) | भारत की महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने मंगलवार को 17वें एशियाई खेलों के मिडिलवेट वर्ग में कांस्य जीता। पूजा को 69-75 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की क्वान ली ने 2-0 से हराया। इससे पहले, लैसराम सरिता देवी ने लाइटवेट वर्ग में कांस्य हासिल किया। वह सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं। देश की शीर्ष महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कोम हालांकि शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्लाईवेट (48-51 किलोग्राम) वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं। इस तरह मैरी कोम ने अपने लिए कम से कम रजत पक्का कर लिया है। पांच बार की विश्व चैम्पियन और लंदन ओलम्पिक में कांस्य जीतने वाली मैरी कोम ने सियोनहाक जिम्नेजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया।इस स्पर्धा का फाइनल एक अक्टूबर को होगा। फाइनल में मैरी कोम का सामना कजाकिस्तान की झाएना शेकेरबेकोवा से होगा। सरिता देवी को 57-60 भार वर्ग के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया की जिना पार्क से हार गईं।


अपनी राय दें