• आईएस को आंकने में की गलती : ओबामा

    वाशिंगटन ! अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनके देश की खुफिया एंजेसियों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को कमतर कर के आंका जिसके चलते यह क्षेत्र अब दुनिया भर के आतंकवादियों के लिए 'ग्राउंड जीरोÓ बन गया है। ओबामा ने सीबीएस टेलीविजन से साक्षात्कार में यह खुलासा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भी इराक की सेनाओं की आतंकवादियों से लडऩे की ताकत को समझने में चूक की। इससे पहले अमरीकी खुफिया एंजेसी के निदेशक जेम्स क्लेपर ने वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र से कहा था कि अमरीका की खुफिया एंजेसियों ने इस्लामिक स्टेट और इराक की सेना की क्षमताओं को आंका में गलती कर दी।...

    अमरीकी विमानों ने आईएस के ठिकानों पर किया हमलाकहा, इराक की सेनाओं को आतंकवादियों की ताकत को समझने में हुई चूक वाशिंगटन !   अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनके देश की खुफिया एंजेसियों ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को कमतर कर के आंका जिसके चलते यह क्षेत्र अब दुनिया भर के आतंकवादियों के लिए 'ग्राउंड जीरोÓ बन गया है। ओबामा ने सीबीएस टेलीविजन से साक्षात्कार में यह खुलासा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भी इराक की सेनाओं की आतंकवादियों से लडऩे की ताकत को समझने में चूक की। इससे पहले अमरीकी खुफिया एंजेसी के निदेशक जेम्स क्लेपर ने वाशिंगटन पोस्ट समाचार पत्र से कहा था कि अमरीका की खुफिया एंजेसियों ने इस्लामिक स्टेट और इराक की सेना की क्षमताओं को आंका में गलती कर दी। जब अमेरिका के मैरीन कमांडों ने इराक में अलकायदा के आतंकवादियों की तलाश शुरू की थी तब यह आतंकवादी भूमिगत हो गए थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में सीरिया में जारी गृहयुद्ध का फायदा उठाते हुए इन आतंकवादी ने फिर से अपने संगठन को स्थापित कर लिया जिसके कारण यह क्षेत्र आतंकवादियों के की पनाहगार बन गया है। अमरीका के नेतृत्व में मित्र देशों ने इराक में अगस्त में हवाई हमले शुरू किए थे और पिछले सप्ताह से इन हमलों का दायरा सीरिया तक बढा दिया गया। अमरीका इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट को कमजोर करने लिए व्यापक सहमति हासिल करने की कोशिश कर रहा है। इन आतंकवादियों ने सीरिया और उत्तर पश्चिम इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के दौरान हजारों नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया और कम से कम पश्चिमी देशों के तीन नागरिकों की सिर काट कर हत्या कर दी। ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ सेना के लक्ष्यों के बारे में कहा, हम उन्हें वापस धकेलकर उनके कब्जे वाले अधिकार क्षेत्र को सीमित करना चाहते हैं। उनके कमान और कंट्रोल व्यवस्था को खत्म करेंगे।

अपनी राय दें