• 'अम्मा' के लिए छलके आंसू , शपथ ग्रहण में फफक पड़े पन्नीरसेल्वम

    चेन्नई । ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के नेता ओ.पन्नीरसेल्वम और उनकी पार्टी के सहयोगियों ने सोमवार को यहां जब मुख्यमंत्री और मंत्री के रूप में शपथ ली तो इस दौरान माहौल खुशनुमा नहीं था। पन्नीरसेल्वम ने तत्कालीन मुख्यमंत्री जे.जयललिता के आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल जाने पर सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयललिता के भरोसेमंद सहयोगी माने जाने वाले पन्नीरसेल्वम का गला शपथ लेने के दौरान रुध गया और आंखें नम हो गईं। कुछ विधायक भी इस दौरान फफक पड़े। ...

     खल रहा था जयललिता का जेल जानामुख्यमंत्री के साथ ही कई मंत्री भी रोए शपथ ग्रहण समारोह में नहीं दिखा उत्साह पन्नीरसेल्वम बने तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री चेन्नई । ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के नेता ओ.पन्नीरसेल्वम और उनकी पार्टी के सहयोगियों ने सोमवार को यहां जब मुख्यमंत्री और मंत्री के रूप में शपथ ली तो इस दौरान माहौल खुशनुमा नहीं था। पन्नीरसेल्वम ने तत्कालीन मुख्यमंत्री जे.जयललिता के आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल जाने पर सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयललिता के भरोसेमंद सहयोगी माने जाने वाले पन्नीरसेल्वम का गला शपथ लेने के दौरान रुध गया और आंखें नम हो गईं। कुछ विधायक भी इस दौरान फफक पड़े।   उच्च न्यायालय पहुंचीं जयललिता आय से अधिक संपत्ति के मामले में निचली अदालत से दोषी ठहराई गईं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने सोमवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निचली अदालत से मिली चार साल कैद की सजा को निलंबित करने और भ्रष्टाचार के इस मामले में जमानत देने का अनुरोध किया। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडग़म (एआईएडीएमके) के एक नेता ने कहा कि जयललिता के वकील  ने के पंजीयक के पास चार आवेदन कर अपनी मुवक्किल को निचली अदालत से दोषी ठहराए जाने तथा उन पर 100 करोड़ रुपए का भारी-भरकम जुर्माना लगाने की समीक्षा करने व इस मामले में जमानत देने और सजा को निलंबित करने का अनुरोध किया। सजा के विरोध में आज बंद रहेगी फिल्म इंडस्ट्रीसजा के फैसले के विरोध में तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने मंगलवार को बंद का ऐलान किया है। विरोध में मंगलवार को फिल्मों की शूटिंग, थियेटर तथा सभी अन्य गतिविधियां बंद रहेगी। उन्होंने फिल्म और थियेटर जगत से जुड़े सभी संगठनों से इस बंद में हिस्सा लेने का आह्वान किया।

अपनी राय दें