• केकेआर ने डोलफिंस को 36 रन से किया पराजित

    हैदराबाद ! राबिन उथप्पा और मनीष पांडे के बीच तीसरे विकेट के लिये 153 रनों की अविजित साझेदारी और फिर गेंदबाजों के धमाकेदार प्रर्दशन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में अपने ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में विजयी अभियान को जारी रखते हुये डोलफिंस को 36 रनों से पराजित कर दिया। ...

    हैदराबाद !   राबिन उथप्पा और मनीष पांडे के बीच तीसरे विकेट के लिये 153 रनों की अविजित साझेदारी और फिर गेंदबाजों के धमाकेदार प्रर्दशन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में अपने ग्रुप ए के आखिरी मुकाबले में विजयी अभियान को जारी रखते हुये डोलफिंस को 36 रनों से पराजित कर दिया।     टूर्नामेंट में ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी और आईपीएल सात की विजेता केकेआर ने इस तरह से अपने ग्रुप के चारों मैच जीतकर र्सवाधिक 14 अंक के साथ शीर्ष स्थान कायम रखा जबकि ग्रुप में सभी चारों मैच हार चुकी डोलफिंस का आखिरी ग्रुप मैच में भी जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।       मैच में कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जिसकेबाद केकेआर ने 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 187 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लेकिन इस बड़े लक्ष्य के सामने डोलफिंस आठ विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।       डोलफिंस की ओर से कप्तान और ओपनर मोर्न वैन वाइक ने 34 रनों की पारी खेली। इसके बाद खाया जोंडा ने 32 और एनडिले फेहलुकवायो ने 37 रन की र्सवाधिक पारी निभाई। इसके अलावा कैमरन डेलपोर्ट .शून्य.कोडी चेट्टी .01.जोनाथन वैंडियर.01.रन वान वैन जार्सवेल्ड.19. और राबी फ्राइलिंक 11 रन बनाकर आउट हुये। काइल एबोट.05.और प्रेनेलन सुब्राएन.07. रन पर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से डोलफिंस के र्सवाधिक विकेट सुनील नारायण ने झटके। सुनील ने चार ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि यूसुफ पठान को 25 रन पर दो विकेट और आंद्रे रसेल. कुलदीप यादव और पीयूष चावला को एक विकेट हाथ लगा।       इससे पहले केकेआर की तरफ से ओपनर उथप्पा ने जबरदस्त पारी खेलते हुये 55 गेंदों में 13 चौके लगाकर नाबाद 85 रनों की पारी खेली जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मनीष पांडे ने भी अद्र्धशतकीय पारी खेली और 47 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 76 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 15 ओवरों में 153 रनों की अविजित साझेदारी भी निभाई।     कप्तान गंभीर 11 गेंदों में दो चौके लगाकर 12 रन बनाये जबकि जैक्स कैलिस भी सात गेंदों में एक छक्का लगाकर 06 रन पर पवेलियन लौट गये। हालांकि इन दो विकेटों के अलावा केकेआर ने कोई नुकसान नहीं झेला। डोलपिंस की ओर से क्रेग एलेकजेंडर और राबिन फ्राइलिंक ने एक एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोर..कोलकाता नाइटराइडर्स..20 ओवर में दो विकेट पर 187 रन.     डोलफिंस.. आठ..विकेट पर 151 रन।

अपनी राय दें